21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बदहाल व्यवस्था का शिकार हुआ मरीज, घंटों तड़पता रहा बेड पर

लापरवाही : ट्रेन की चपेट में आने से युवक का कटा पैर, पटना जाने के लिए नहीं मिला एंबुलेंस मुंगेर : जमालपुर-भागलपुर रेलखंड पर शुक्रवार को कुली ट्रेन की चपेट में आ जाने से एक युवक का पैर कट गया़ इसके बाद स्थानीय लोगों के मदद से घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल […]

लापरवाही : ट्रेन की चपेट में आने से युवक का कटा पैर, पटना जाने के लिए नहीं मिला एंबुलेंस

मुंगेर : जमालपुर-भागलपुर रेलखंड पर शुक्रवार को कुली ट्रेन की चपेट में आ जाने से एक युवक का पैर कट गया़ इसके बाद स्थानीय लोगों के मदद से घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया़ प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने घायल युवक को बेहतर इलाज के पटना रेफर कर दिया़ किंतु गरीबी से तंग हाल इस घायल मरीज को अस्पताल प्रबंधन द्वारा एंबुलेंस उपलब्ध नहीं कराया गया़ इस कारण गंभीर हालत में मरीज सदर अस्पताल के बेड पर ही तड़पता रहा़ जमालपुर के नयारामनगर आशिकपुर निवासी
तेजनारायण मांझी का 35 वर्षीय पुत्र सुरेंद्र मांझी शुक्रवार की अहले सुबह अपनी पत्नी व बच्चों को ससुराल से लाने के लिए निकला़ आशिकपुर हॉल्ट के समीप पहुंचते-पहुंचते सुलतानगंज की ओर जा रही कुली ट्रेन खुल गयी़ चलती ट्रेन में ही सुरेंद्र ने चढ़ने की कोशिश की और पायदान से फिसल कर नीचे गिर गया. उसका बांया पैर ट्रेन की चपेट में आकर कट कर अलग हो गया़ घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया़ जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के उपरांत उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया़
पटना जाने के लिए नहीं मिला एंबुलेंस: कहने को तो सदर अस्पताल में चार-चार एंबुलेंस है़ किंतु जरूरतमंद मरीजों को यह शायद ही यह आसानी से उपलब्ध हो पाता हो़ शुक्रवार को जब घायल सुरेंद्र के भाई अरुण मांझी ने एंबुलेंस की मांग की, तो उसे बताया गया कि एंबुलेंस के लिए रुपये का भुगतान करना होगा़ किंतु अरुण ने राशि भुगतान करने में असमर्थता जता दी़ इसके बाद पटना जाने के लिए सुरेंद्र घंटों बेड पर तड़पते रहना पड़ा़ सुबह सात बजे से लेकर दोपहर दो बजे तक उसे एंबुलेंस उपलब्ध नहीं हो पाया था़
अस्पताल उपाधीक्षक डॉ राकेश कुमार सिन्हा ने बताया कि उन्हें इस तरह की कोई सूचना नहीं मिली है़ शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें