नप बोर्ड की बैठक. लिया निर्णय, एक पखवारे में बदलेगी सूरत
Advertisement
दुरुस्त होगी शहर की सफाई व्यवस्था
नप बोर्ड की बैठक. लिया निर्णय, एक पखवारे में बदलेगी सूरत मुंगेर : मुंगेर शहर के बदहाल सफाई व्यवस्था को एक पखवारे के अंदर दुरुस्त किया जायेगा. साथ ही शहर की पांच प्रमुख सड़कों का चौड़ीकरण भी होगा. उक्त निर्णय शनिवार को मुंगेर नगर निगम बोर्ड की बैठक में लिया गया. बैठक की अध्यक्षता महापौर […]
मुंगेर : मुंगेर शहर के बदहाल सफाई व्यवस्था को एक पखवारे के अंदर दुरुस्त किया जायेगा. साथ ही शहर की पांच प्रमुख सड़कों का चौड़ीकरण भी होगा. उक्त निर्णय शनिवार को मुंगेर नगर निगम बोर्ड की बैठक में लिया गया. बैठक की अध्यक्षता महापौर रूमा राज ने की. बैठक में मुख्य रूप से उप महापौर सुनील राय व नगर आयुक्त श्याम किशोर पाठक मौजूद थे. बैठक में पार्षदों ने शहर में सफाई व्यवस्था का मुद्दा उठाया. पार्षदों ने कहा कि नगर निगम द्वारा जिस एजेंसी को सफाई की जिम्मेदारी दी गयी है. वह सही ढंग से कार्य नहीं कर रहा है. शहर में जगह-जगह गंदगी का अंबार है. इससे लोग परेशान हैं.
बोर्ड के सभी सदस्यों ने इस मुद्दे पर एकमत होते हुए सफाई व्यवस्था को तत्काल चुस्त-दुरुस्त बनाने का निर्णय लिया. बोर्ड ने निर्णय लिया कि संबंधित सफाई एजेंसी अपने कार्य प्रणाली में सुधार करें अन्यथा 15 दिनों के अंदर उसके अनुबंध को रद्द किया जायेगा. बोर्ड की बैठक में शहर के पांच प्रमुख सड़कों के चौड़ीकरण का भी निर्णय लिया गया. इसमें सोझीघाट से भगत सिंह चौक होते हुए कस्तूरबा वाटर वर्क्स, कोतवाली थाना चौक से शास्त्री चौक,
चुआबाग से कासिम बाजार-खोजा बाजार होते हुए बिंदवारा मोड़ तथा आइटीसी पार्क से पूरबसराय पथ शामिल है. बैठक में मुंगेर शहर को पूर्णत: खुले में शौच मुक्त बनाने का भी निर्णय लिया गया. बैठक में पार्षद राजेश ठाकुर, हीरो यादव, मो सहजाद, तूफानी राउत, पूनम देवी, सुरेश नंदन सिंह, गोविंद मंडल, बेबी चंकी आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement