धरहरा(मुंगेर) : नक्सल प्रभावित धरहरा प्रखंड के पेसरा जंगल में सोमवार की रात नक्सलियों ने एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी. पुलिस व एसटीएफ टीम ने मंगलवार के अपराह्न में शव को जंगल से खोज निकाला. शव को अंत्यपरीक्षण के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया गया है. हत्या की पुष्टि पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने की. लड़ैयाटांड थाना क्षेत्र के नयाटोला पेसरा निवासी गोला कोड़ा का 21 वर्षीय पुत्र दिनेश कोड़ा अपने खेत में धनरोपनी के लिए बैल पहुंचाने पेसरा जंगल
Advertisement
नक्सलियों ने पीट-पीट कर की युवक की हत्या
धरहरा(मुंगेर) : नक्सल प्रभावित धरहरा प्रखंड के पेसरा जंगल में सोमवार की रात नक्सलियों ने एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी. पुलिस व एसटीएफ टीम ने मंगलवार के अपराह्न में शव को जंगल से खोज निकाला. शव को अंत्यपरीक्षण के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया गया है. हत्या की पुष्टि पुलिस अधीक्षक […]
नक्सलियों ने पीट…
गया हुआ था. इस दौरान हथियारबंद नक्सलियों ने जंगल में उसे पकड़ लिया और पुलिस की मुखबिरी कर सूचना उपलब्ध कराने का आरोप लगाते हुए पत्थरों से पीट कर उसकी हत्या कर दी. मृतक के पिता गोला कोड़ा को मंगलवार को जंगल से आनेवाले ग्रामीण लकड़हारों ने इसकी जानकारी दी. इसके बाद पीड़ित ने स्थानीय पुलिस को घटना की सूचना दी.
परिजनों की सूचना पर एसपी द्वारा पुलिस व एसटीएफ की टीम का गठन किया गया, जो मंगलवार को दिन भर पैसरा जंगल में दिनेश कोड़ा के शव की खोज में लगा रहा. अपराह्न में शव मिला और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
उल्लेखनीय है कि पूर्व में पैसरा गांव के लोग नक्सली गतिविधियों की जानकारी रखते रहे थे. माना जाता है कि हाल के दिनों में दबाव में चल रहे नक्सलियों ने अपना भेद खुलने के भय से दिनेश की हत्या की है. इधर दिनेश की हत्या की सूचना से उसके घर में कोहराम मचा हुआ है. जबकि नक्सलियों की इस कार्रवाई से पूरे क्षेत्र में भय का माहौल व्याप्त हो गया है.
कहते हैं पुलिस अधीक्षक
पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने कहा कि परिजनों के बताये अनुसार हत्या नक्सलियों ने की है. पुलिस ने शव को जंगल से बरामद किया. जिसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. उन्होंने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ लगातार कांबिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
दिनेश कोड़ा पर पुलिस मुखबिरी का आरोप
पुलिस व एसटीएफ की टीम ने जंगल से बरामद किया शव
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement