Advertisement
24 घंटे में 45 सेमी घटा
मुंगेर : गंगा का जल स्तर न सिर्फ शांत हो गया है, बल्कि अब जल स्तर भी तेजी से घटने लगा है़ पिछले 24 घंटे में गंगा का जल स्तर 45 मीटर तक घट चुका है़ जिससे संभावित बाढ़ का खतरा टल गया है़ दियारा क्षेत्र के निचले इलाके वाले जिस भू-भागों में बाढ़ का […]
मुंगेर : गंगा का जल स्तर न सिर्फ शांत हो गया है, बल्कि अब जल स्तर भी तेजी से घटने लगा है़ पिछले 24 घंटे में गंगा का जल स्तर 45 मीटर तक घट चुका है़ जिससे संभावित बाढ़ का खतरा टल गया है़ दियारा क्षेत्र के निचले इलाके वाले जिस भू-भागों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर चुका था, उस भू-भाग से पानी निकलने लगा है़ गंगा के इस नरमी से दियारावासियों को फिलहाल राहत मिल गयी है़ किंतु पूर्व के बाढ़ का अध्ययन करने के उपरांत संभावित बाढ़ के खतरे से पूरी तरह इनकार भी नहीं किया जा सकता है़
24 घंटे में 45 सेमी घटा जल स्तर
गंगा का जल स्तर प्रतिघंटा एक सेंटीमीटर के रफ्तार से घट रहा है़ पिछले 24 घंटे में गंगा का जल स्तर 45 सेंटीमीटर तक घट चुका है़ वहीं बक्सर, पटना व हाथीदह में भी जल स्तर में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है़ जिससे अगले चार-पांच दिनों तक जल स्तर में कोई बढ़ोतरी की संभावना नहीं है़ वहीं इस दरम्यान गंगा जल स्तर और भी नीचे चला जायेगा़ जो कि दियारावासियों के लिए एक अच्छी खबर है़
एक महीने तक रहना होगा सतर्क
केंद्रीय जल आयोग से मिली पूर्व के बाढ़ की रिपोर्ट के अनुसार गंगा के जल स्तर में हर बार पहले तो 35-36 मीटर तक बढ़ोतरी होती है़ पहली बढ़ोतरी के कुछ दिनों बाद जल स्तर में कमी आने लगती है़ किंतु कुछ दिनों बाद जब दोबारा जल स्तर में बढ़ोतरी होती है, तो वह प्रलयकारी बन जाती है़
वर्ष 2013 तथा 2016 का बाढ़ इस बात की पुष्टी भी करता है़ जिसे ध्यान में रखते हुए दियारावासियों के साथ-साथ जिला प्रशासन को भी सतर्क रहने की जरूरत है़ अगस्त महीने तक बाढ़ की संभावना बनी रहती है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement