दो दिन पहले ही गुजरात से पूनम के पति ने भेजे थे पैसे, लगा सदमा
Advertisement
सास-पतोहू से फर्जी कॉल कर ठगे 81 हजार रुपये
दो दिन पहले ही गुजरात से पूनम के पति ने भेजे थे पैसे, लगा सदमा मुंगेर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव में मंगलवार को एक फर्जी कॉल के चक्कर में फंस जाने से सास-पतोहू दोनों ठगी की शिकार हो गयी़ इस कारण सास को सदमा लग गया तथा वह बेहोश होकर गिर पड़ी. […]
मुंगेर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव में मंगलवार को एक फर्जी कॉल के चक्कर में फंस जाने से सास-पतोहू दोनों ठगी की शिकार हो गयी़ इस कारण सास को सदमा लग गया तथा वह बेहोश होकर गिर पड़ी. जिसे परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया़ प्राथमिक उपचार के बाद महिला की स्थिति में सुधार पाया गया, किंतु अब भी वह सदमे से बाहर नहीं हो पायी है़ शंकरपुर गांव निवासी ललन दास की पत्नी पूनम देवी ने बताया कि मंगलवार को उसके मोबाइल नंबर 8051367776 पर एक अज्ञात नंबर से फोन आया़ उसने पूनम को बताया गया कि वह एसबीआइ हेड ऑफिस से बोल रहा है तथा उसके खाता को बंद कर दिया गया है,
जिसे दोबारा चालू करने के लिए पूनम से एटीएम, पैन व आधार नंबर मांगा गया़ पूनम ने बिना सोचे समझे उक्त ठग को सभी पूछे गये नंबर बता दिया. जिसके बाद ठग ने पूनम से उसके गैरेंटर पतोहू सविता देवी का भी एटीएम, पैन व आधार नंबर मांगा़ पूनम ने उसे वह भी बता दिया़ कुछ ही देर बाद दोनों के मोबाइल पर एक मैसेज आया, जिसमें पूनम के खाते से 16000 रुपये तथा सविता के खाते से 65000 रुपये के काटे जाने का का संदेश था़ मोबाइल पर मैसेज देखते ही पूनम देवी बेहोश होकर गिर पड़ी़ं बताया गया कि पूनम का पति गुजरात में एक आरा मिल में काम करता है, जिसने दो दिन पूर्व ही पत्नी के खाते पर अपने मेहनत की कमाई भेजी थी़ वहीं सविता देवी को प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि मिली थी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement