जमालपुर : भारतीय जनता पार्टी नगर इकाई कार्यकर्ताओं ने सोमवार को विभिन्न मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना दिया. स्थानीय जुबलीवेल चौक पर आयोजित धरना की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष प्रह्लाद घोष ने की. उन्होंने कहा कि जमालपुर में छिनतई की घटना बढ़ गयी है, जबकि फरियादी जब केस दर्ज कराने जाते हैं तो एफआइआर नहीं लिया जाता है.
मुख्य अतिथि सह भाजपा अल्पसंख्यक मोरचा के प्रदेश उपाध्यक्ष मो मोकीम ने कहा कि बिजली विभाग द्वारा गलत बिल देकर उपभोक्ताओं को परेशान किया जा रहा है. अपने बिल में सुधार कराने के लिए उपभोक्ताओं को दिन-दिन भर कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ रहा है. सीएन सिंह ने कहा कि जमालपुर में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की योजना अधूरी है और सरकार सात निश्चय का ढिंढोरा पीट रही है. तारणी तांती ने कहा कि जुबलीवेल चौक पुलिस की कमाई का साधन बन गया है. पुलिस की लापरवाही के कारण यहां दिन भर ऑटो वालों का तांडव जारी रहता है. इसके कारण खास कर विद्यार्थी वर्ग परेशान हैं.