जमालपुर : एक ओर भारतीय रेल यात्रियों को सुविधाएं बढ़ाये जाने का प्रचार-प्रसार करता है, तो दूसरी ओर वाजिब टिकट लेकर यात्रा करने वालों को सुरक्षा उपलब्ध करा पाने में भी सफल नहीं हो पा रहा है. ऐसा ही एक मारपीट के मामले में स्लीपर बोगी में आरक्षित टिकट लेकर यात्रा करने वाले तीन रेल यात्री घायल हो गये.
Advertisement
मसूदन रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के साथ मारपीट, फायरिंग
जमालपुर : एक ओर भारतीय रेल यात्रियों को सुविधाएं बढ़ाये जाने का प्रचार-प्रसार करता है, तो दूसरी ओर वाजिब टिकट लेकर यात्रा करने वालों को सुरक्षा उपलब्ध करा पाने में भी सफल नहीं हो पा रहा है. ऐसा ही एक मारपीट के मामले में स्लीपर बोगी में आरक्षित टिकट लेकर यात्रा करने वाले तीन रेल […]
मामला शनिवार की देर रात्रि 13134 डाउन वाराणसी-सियालदह एक्सप्रेस का है. घटना को लेकर पीड़ित पक्ष के भागलपुर जिला के पीरपैंती थाना क्षेत्र के पकड़िया निवासी सुदर्शन पांडेय के पुत्र गणेश दत्त दुबे ने भागलपुर रेल पुलिस को सौंपे अपने आवेदन में आरोप लगाया है कि घटना की सूचना जमालपुर रेल थाना में देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गयी. उसने अपने आवेदन में कहा है कि शनिवार को ट्रेन से यात्रा
मसूदन रेलवे स्टेशन…
करने के लिए आरक्षित टिकट ले रखी थी. अपने परिजनों के साथ वे निर्धारित स्लीपर बोगी एस-वन में आरा स्टेशन से सवार हुए थे. इस बीच पटना में करीब 17 से 20 वर्षों के दो-तीन लड़के उसी एस-वन बोगी में चढ़ गये तथा सीट पर बैठने की जिद करने लगे. मना करने पर उन लोगों ने तकरार शुरू कर दिया तथा उन्हें बाढ़ रेलवे स्टेशन में देख लेने की धमकी दी. बाढ़ से ट्रेन निकल जाने के बाद उन्हें लगा कि सब कुछ शांत हो गया है. लेकिन, अभयपुर रेलवे स्टेशन पर जब ट्रेन पहुंची तो उनलोगों ने किसी को फोन कर स्टेशन पहुंचने की बात कही. इस बीच ट्रेन मसूदन रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के ठहरते ही 8-10 व्यक्ति ट्रेन में चढ़ गये तथा बांस की फट्टी और लात-मुक्के से उनके परिजनों को मारने लगे. उनलोगों में एक व्यक्ति का हाथ कटा हुआ था, जिसने आते ही पिस्तौल से गोली चला दी. डर के मारे सभी यात्री साइड पकड़ लिया. स्कॉर्ट पार्टी भी भाग खड़े हुए. मारपीट की घटना में संजय कुमार पांडेय का पुत्र सोमनाथ पांडेय (14 ), अशोक मिश्रा का पुत्र सोनेलाल मिश्रा (18 ) और उनका पुत्र अभिषेक पांडेय (22) घायल हो गया. भागलपुर में पीड़ितों के बयान दर्ज कर जमालपुर रेल थाना को मामला सौंप दिया गया है, जहां कांड संख्या 50/17 दर्ज किया गया है.
भागलपुर रेल थाना में सुनी गयी यात्रियों की फरियाद
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement