अंतरजातीय विवाह. 14 लाख रुपये के सावधि जमा प्रमाण-पत्र का किया गया वितरण
Advertisement
24 लाभुकों को मिली प्रोत्साहन राशि
अंतरजातीय विवाह. 14 लाख रुपये के सावधि जमा प्रमाण-पत्र का किया गया वितरण समाहरणालय सभाकक्ष में डीएम की अध्यक्षता में अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन अनुदान राशि वितरण किया गया. शिविर में 24 नये-पुराने लाभुकों के बीच 14 लाख रुपये का सावधि जमा प्रमाण-पत्र वितरित हुआ. मुंगेर : समाहरणालय सभाकक्ष में बुधवार को जिला बाल संरक्षण अंतर्गत […]
समाहरणालय सभाकक्ष में डीएम की अध्यक्षता में अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन अनुदान राशि वितरण किया गया. शिविर में 24 नये-पुराने लाभुकों के बीच 14 लाख रुपये का सावधि जमा प्रमाण-पत्र वितरित हुआ.
मुंगेर : समाहरणालय सभाकक्ष में बुधवार को जिला बाल संरक्षण अंतर्गत अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन अनुदान राशि वितरण शिविर का आयोजन किया गया़ इसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी उदय कुमार सिंह ने की़ शिविर में कुल 24 नये-पुराने लाभुकों के बीच 14 लाख रुपये के सावधि जमा प्रमाण-पत्र का वितरण किया गया़ मौके पर एडीएम ईश्वर चंद्र शर्मा, एसडीओ डॉ कुंदन कुमार, सूचना जनसंपर्क के संयुक्त निदेशक केके उपाध्याय तथा जिला बाल कल्याण पदाधिकारी प्रभात भूषण मुख्य रूप से मौजूद थे़ जिलाधिकारी ने कहा कि समाज में जातिप्रथा एक कुरीति है, इससे समाज में काफी विद्वेष फैलता है़ जातिप्रथा का द्वेष घटने के बजाय दिनों-दिन और भी बढ़ रही है, पर ऐसी स्थिति के बीच भी युवक-युवतियों द्वारा अंतरजातीय विवाह करना एक साहसिक कदम है़
सरकार समाज में इसे बढ़ावा देने के लिए दंपतियों को प्रोत्साहित कर रही है, ताकि धीरे-धीरे समाज से जातिप्रथा जैसे विद्वेष को समाप्त किया जा सके़
इन्हें मिला लाभ: रागिनी कुमारी, अन्नु राज, रूबी कुमारी, वंदना कुमारी, लवली कुमारी, इंदू कुमारी, प्रियंबदा कुमारी, निशा कुमारी, गीतांजली गौण्ड तथा रूबी कुमारी को 25-25 हजार रुपये, लवली कुमारी, निभा कुमारी, प्रियंका कुमारी, शालू भारती तथा कविता कुमारी को 50-50 हजार रुपये, शिवानी कुमारी, दीक्षा कुमारी, प्रीति कुमारी, मधु कुमारी, अंजली कुमारी, नेहा कुमारी, काजल कुमारी, सुषमा कुमारी व जूही कुमारी को एक-एक लाख रुपये का सावधि जमा प्रमाण-पत्र दिया गया़
तीन साल में योजना की की उपलब्धि
वत्तीय वर्ष प्राप्त आवेदन निष्पादन
2014- 15 57 35
2015- 16 25 13
2016- 17 32 7
बोले पदाधिकारी: जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक प्रभात भूषण ने बताया कि जैसे-जैसे विभाग से राशि प्राप्त होती जाती है, वैसे- वैसे लाभुकों को प्रोत्साहन का भुगतान किया जाता है़ बांकी लाभुकों को भी जल्द ही प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया जायेगा़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement