उमस भरी गरमी से जल्द मिलेगी राहत, मंगलवार को हो सकती है जोरदार बारिश
Advertisement
मानसून का मजा लेने के लिए करें दो दिन और इंतजार
उमस भरी गरमी से जल्द मिलेगी राहत, मंगलवार को हो सकती है जोरदार बारिश मुंगेर : पिछले एक पखवाड़े से जिले में उमस भरी गरमी ने लोगों की परेशानी काफी बढ़ा दी है़ जिसके कारण न तो दिन में चैन मिल रहा और न ही रात में आराम़ पसीने से बेहाल लोग अब सिर्फ मानसूनी […]
मुंगेर : पिछले एक पखवाड़े से जिले में उमस भरी गरमी ने लोगों की परेशानी काफी बढ़ा दी है़ जिसके कारण न तो दिन में चैन मिल रहा और न ही रात में आराम़ पसीने से बेहाल लोग अब सिर्फ मानसूनी बारिश की राह देख रहे हैं, ताकि लोगों को उमस भरी गरमी से राहत मिल सके़ हालांकि मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को जोरदार बारिश होने की संभावना जतायी गयी है़ वहीं अगले पांच दिनों में अधिकतम तापमान 6- 7 डिग्री सेल्सियस तक कम होने की संभावना है़ जिससे मौसम पूरी तरह सुहाना हो जायेगा तथा आम जनों को उमस भरी गरमी से निजात मिल सकेगी़
सोमवार को मानसून दे सकता है दस्तक
यूं तो मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार पिछले 15 जून तक ही जिले में मानसून प्रवेश कर जाने की संभावना जतायी गयी थी़ किंतु भौगोलिक कारणों के चलते अब मानसून सोमवार को जिले में दस्तक दे सकता है़ वहीं मंगलवार को जिले में जोरदार बारिश की भी संभावना जतायी गयी है़ अगले पांच दिनों में दिन का अधिकतम तापमान 6- 7 डिग्री सेल्सियस तक कम हो जोन की संभावना जतायी गयी है़ गौरतलब है कि सामेवार को जिले में मानसून प्रवेश कर जाने की संभावना जतायी गयी है़ जिसके बाद जोरदार बारिश से तापमान में गिरावट आना लाजमी है़ इससे मौसम काफी सुहाना हो जायेगा़
उमस भरी गरमी से बेहाल हो रहे लोग
पिछले एक पखवाड़े से जिले में उमस भरी गरमी ने लोगों को खासा परेशान कर रखा है़ कूलर व पंखे की हवा भी शरीर के पसीने को सुखाने में नाकाफी साबित हो रहा है़ जिसके लोग घमोरी, दाद, खाज सहित अन्य प्रकार के त्वचा रोगों से ग्रसित हो रहे हैं. लोग दिन में जहां हर पल हवादार जगहों की तलाश में लगे रहते हैं. वहीं रात होते ही छत पर अपनी बिस्तर डालना पसंद करते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement