मोतिहारी.
लोगों को परिमार्जन, दाखिल-खारिज, एलपीसी सहित अन्य कार्यों के लिए आवेदन लोगों को अपने यूजर आइडी से करनी चाहिए, ताकि विभाग के द्वारा भेजी गयी सूचना सीधे आवेदन कर्ता को प्राप्त हो सके. उक्त बातें सदर अंचलाधिकारी संध्या कुमारी ने शनिवार को कही. उन्होंने बताया कि परिमार्जन के लिए लोग आवेदन कैफे से कर रहे हैं और उसमें त्रुटि रह रही है जिसको सुधारने के लिए विभाग के द्वारा सुधार कर दुबारा आवेदन के लिए उसी वापस भेजा जा रहा है, लेकिन अधिकांश लोगों द्वारा साइबर कैफे वाले के यूजर आईडी व मोबाइल नंबर आवेदन किया जा रहा है, जो विभाग के भेजने पर लोगों को नहीं मिल रहा है. जिससे उनका आवेदन निरस्त हाे जा रहा है. आवेदन कर्ता को अपने आवेदन की स्थिति ऑनलाइन चेक करते रहना चाहिए.पांच हजार परिमार्जन के आवेदन सुधार को हुए थे वापस
पिछले माह जिले के 27 अंचलों से करीब 5 हजार आवेदन लोगों का त्रुटिपूर्ण कारण का हवाला देते हुए वापस कर दिया गया था. जिनका जवाब नहीं मिलता है विभाग उन्हें निरस्त कर निष्पादन की श्रेणी में डाल देता है.
कम पढ़े लिखे लोग साइबर कैफे का ले रहे सहारा
परिमार्जन सहित अन्य कार्य अपने यूजर आइडी से कराने में वैसे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जो या तो कम पढ़े लिखे हैं या अशिक्षित है. उन्हें मजबूरन साइबर कैफे के पास जाना पड़ रहा है. ऐसे लोगों को एक ही रास्ता दिखाई दे रहा है बिचौलियां. अचंल से लेकर कर्मचारी के कार्यालय तक बिचौलियों की चांदी कट रही है. वह ऐसे लोगों का कार्य कराने के एवज में रकम ले रहे है व कार्य करा भी दे रहे है. कार्यालय आए बच्चा यादव, बिंदू देवी, मनीष कुमार सहित अन्य ने कहा कि भूमि से सबंधित कागज होना चाहिए अंचल के पास व मांग रहा है कर्मचारी पब्लिक से.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है