28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आनलाइन शॉपिंग के नाम पर साढ़े तीन लाख रुपये की ठगी

मधुबनी : नगर थाना के वार्ड नंबर 7 के विनोदानंद कॉलोनी के निवासी विनोदा नंद झा से विभिन्न तिथि में ऑनलाइन शॉपिंग के नाम पर 3.5 लाख रुपया के ठगी का मामला सामने आया है. इस संबंध में श्री झा द्वारा नगर थाना में इस मामले में पीड़ित श्री झा ने हरिओम पाल, अमित पटले […]

मधुबनी : नगर थाना के वार्ड नंबर 7 के विनोदानंद कॉलोनी के निवासी विनोदा नंद झा से विभिन्न तिथि में ऑनलाइन शॉपिंग के नाम पर 3.5 लाख रुपया के ठगी का मामला सामने आया है. इस संबंध में श्री झा द्वारा नगर थाना में इस मामले में पीड़ित श्री झा ने हरिओम पाल, अमित पटले एवं राजेश कुमार सिंह के शॉप टाल फ्री नंबर को आरोपित बनाया है. नगर थाना में मामले को लेकर 140/17 दर्ज की गयी है.
दिये गये आवेदन में विनोदानंद झा ने कहा है कि 9 मार्च 2017 को उन्होंने टीवी पर चल रहे विज्ञापन को देखते हुए होम शॉप- 18 नामक कंपनी में 1200 रुपये में दो मोबाइल फोन का ऑर्डर दिया.
इसके बाद 5 अप्रैल 17 को उक्त कंपनी का पीड़ित के मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आया कि उनके द्वारा दिये गये ऑर्डर पर कंपनी के लकी ड्रा में प्रथम पुरस्कार मिला है. प्रथम पुरस्कार के रूप में उन्हें मारुती कार 800 दिया जायेगा व इस संबंध में मोबाइल न. 7070745614 पर संपर्क करने को कहा गया. गाड़ी नहीं लेने पर 3 लाख 60 हजार नकद भुगतान देने की बात भी कहा गया था.
दुर्घटना में छात्र घायल
मधुबनी. नगर थाना क्षेत्र के जलधारी चौक पर सड़क दुर्घटना में एक निजी विद्यालय में पढने वाला छात्र सचिन कुमार घायल हो गया. स्कूल में छुट्टी होने के बाद सचिन साइकिल से हॉस्पिटल रोड स्थित अपने आवास पर वापस आ रहा था.
इसी दौरान सकरी से तेज रफ्तार से आ रहे मैजिक ने ठोकर मार दिया. बीआर 06 बी 5911 नंबर की गाड़ी को स्थानीय लोगों ने जब्त कर ड्राइवर को पकड़ लिया. सचिन के दोनों पांव में चोट लगी हुई है. सदर अस्पताल के इमरजेंसी विभाग में उसका इलाज चल रहा है.
श्री झा को फोन पर यह भी कहा गया कि वे उक्त कंपनी के मैनेजर हरिओम पाल बोल रहा है. आपके पुरस्कार के राशि के निकासी के लिए सर्टिफिकेट चार्ज के रूप में 10 हजार 800 रूपये कंपनी के रिजीनल मैनेजर सत्यम कुमार के एसबीआई के खाता पर आईएफएससी कोड व खाता नंबर भेजे साथ ही पूरा पता भी देने को कहा गया. ठगी के शिकार श्री झा ने उक्त मांगे गये नंबर पर अपना सारा बैंक डिटेल दे दिया.
इसके बाद भी श्री झा के खाता से 5 अप्रैल 17 को 25,200 एवं 46,800 रुपये, 7 अप्रैल को 21,300 रुपये, 7 अप्रैल को 25,300 रुपये, 21 अप्रैल को 25,000 रुपये, 9 मई को 25,000 रुपये एवं 15,500, 18 मई को 7 हजार 8 सौ, अवैध ट्रांसफर कर लिया गया. इन रुपयों के निकासी के क्रम में ठगी के शिकार हुए श्री झा को होम शॉप-18 के नाम पर विभिन्न पदाधिकारियों से बात कराया गया एवं कहा गया कि जितने भी रुपये को जोड़कर जीते हुए कार की रकम के साथ एक साथ वापस कर दिया जाएगा.
इस मामले में पीड़ित श्री झा ने हरिओम पाल, अमीत पटले एवं राजेश कुमार सिंह के शॉप टाल फ्री नंबर को आरोपित बनाया है. नगर थाना में मामले को लेकर 140/17 दर्ज की गयी है. जिसमें भादवि की धारा 379/420 की धारा लगायी गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें