27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाइटेंशन तार के संपर्क में आने से अधेड़ की मौत

हादसा. कोसी नदी के किनारे झूल रहे तार से हुई घटना रहिका : थाना क्षेत्र के सोनमनी सीमा मध्य विद्यालय के समीप कोसी नहर पर 11 हजार के बिजली के तार के चपेट में आने से बुधवार की देर रात सौराठ निवासी दिलखुश चौधरी (45) की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. मृतक सोनमनी […]

हादसा. कोसी नदी के किनारे झूल रहे तार से हुई घटना

रहिका : थाना क्षेत्र के सोनमनी सीमा मध्य विद्यालय के समीप कोसी नहर पर 11 हजार के बिजली के तार के चपेट में आने से बुधवार की देर रात सौराठ निवासी दिलखुश चौधरी (45) की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. मृतक सोनमनी गांव निवासी रामदेव कामत के घर अपनी भांजी की शादी में भाग लेने जा रहे थे. बताया जा रहा है कि रामदेव कामत के परिजन रात भर दिलखुश चौधरी का इंतजार करते रहे. लेकिन, दिलखुश का कोई पता नहीं चला.
कई बार परिजनों ने मोबाइल से भी संपर्क करने की कोशिश की. पर संपर्क स्थापित नहीं हो सकी. गुरुवार की अहले सुबह ग्रामीणों ने कोसी नदी के बांध पर दिलखुश की शव देखा. इसके बाद इस मौत की जानकारी लोगों को हुई. लाश के नीचे 11 हजार तार दबा हुआ था. लोगों का कहना था कि तार कई सालों से नीचे लटका हुआ था. देर रात होने के कारण शायद दिलखुश तार के संपर्क में आ गया. लाश पूरी तरह काला हो चुका था.
बिजली विभाग के खिलाफ की नारेबाजी. घटना से आक्रोशित लोगों ने जीवछ चौक पर सड़क जाम कर दिया. बांस बल्ला और आग लगा कर बिजली विभाग के खिलाफ में जमकर नारेबाजी की. लोगों का कहना था कि इस जगह पर कई घटना घट चुकी है. कई बार तार को उठाने की मांग की गई थी.
लेकिन, बिजली विभाग सुस्त रवैया के कारण इस तरह की घटना घटी. हाइटेंशन तार महज पांच से सात फुट उपर गुजर रहा है. कई बार लोग इस तार के संपर्क में आ चुके हैं. कई मवेशी भी इस हाइटेंशन तार के चपेट में आने से मर चुका है. पर इसके बाद भी विभाग इस परेशानी को दूर नहीं कर रहा है. सड़क जाम होने से इस पथ पर वाहनों का परिचालन करीब पांच घंटे तक पूरी तरह से बंद रही. यात्री हलकान होते रहे.
20 लाख मुआवजे की मांग. जीवछ चौक के समीप सड़क जाम कर रहे आक्रोशित लोग मृतक के परिजन को 20 लाख रुपये, आश्रित को एक सरकारी नौकरी, दोषी कर्मियों को निलंबन की मांग कर रहे थे. जाम के कारण आम जनजीवन अस्त-व्यस्त सा हो गया. जामस्थल पर रहिका थाना पुलिस, बीडीओ को विलंब से पहुंचने पर काफी आक्रोश लोगों में दिख रही थी. हुसैनपुर मुखिया भोगेंद्र यादव, जिप सदस्य महादेव सहनी के अलावे घटना स्थल पर रहिका बीडीओ, रहिका थाना पुलिस, घटना स्केल पर पहुंच चुके हैं. लेकिन, आंदोलनकारी डीएम की आने की मांग पर डटे रहे.
वहीं तकरीबन 12 बजे अपराह्न में बीडीओ ने चार लाख 23 हजार मृतक के परिजनों को देकर एवं अन्य आश्वासन के बाद जाम को समाप्त कराया गया. साथ ही चार लाख बिजली विभाग की ओर से मुआवजा दिया गया, 20 हजार पारिवारिक लाभ, तीन हजार कबीर अंत्येष्ठी मुआवजा मृतक परिवार को दिया गया.
आक्रोशित लोगों ने जाम की सड़क
एक दर्जन से अधिक लोगों की मौत
जर्जर तार से आये दिन हादसे हो रहे हैं.
पर इसके बाद भी इसे दुरुस्त करने की पहल नहीं हो रही. हाइटेंशन बिजली तार गिरने से जयनगर अनुमंडल में पिछले साल छठ पर्व के दिन 8 व्यक्तियों का मौत हो गयी. राम जानकी कॉलोनी में एक युवक की मौत हो गयी. वहीं बेलाही में तार की चपेट में आने से भोला पासवान के बेटा का मौत हो गया था.
इससे पूर्व 11 नंबर गुमती के समीप मछली मारने के दौरान हाइटेंशन तार के संपर्क में आने से मलंगिया निवासी की मौत हो गयी थी. वहीं 14 अप्रैल को राजनगर में ही एक युवक की चापाकल लगाने के दौरान 11 हजार पावर के तार में पाइप के छू जाने से एक युवक की मौत हो गयी थी. इसी प्रकार 15 अप्रैल को मंगरौनी में दो युवक बिजली के 11 हजार पावर के तार टूटने से उसके चपेट में आने से मौत हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें