27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जल्द सुलझा ली जायेगी नैंसी हत्याकांड की गुत्थी : डीआइजी

एसआइ्टी में रहेंगे तेजतर्रार अधिकारी, करेंगे हत्यारे की तलाश मधुबनी से दिल्ली तक पहुंची नैंसी हत्याकांड की गूंज जंतर-मंतर पर मिथिला स्टूडेंट्स यूनियन ने निकाला विरोध मार्च मधुबनी/फुलपरास : नैंसी हत्याकांड को सुलझाने के लिये दरभंगा प्रक्षेत्र के डीआइजी विनोद कुमार गुरुवार को अंधरामठ गांव पहुंचे. डीआइजी के साथ अन्य पुलिस अधिकारी भी शामिल थे. […]

एसआइ्टी में रहेंगे तेजतर्रार अधिकारी, करेंगे हत्यारे की तलाश

मधुबनी से दिल्ली तक पहुंची
नैंसी हत्याकांड की गूंज
जंतर-मंतर पर मिथिला स्टूडेंट्स यूनियन ने निकाला विरोध मार्च
मधुबनी/फुलपरास : नैंसी हत्याकांड को सुलझाने के लिये दरभंगा प्रक्षेत्र के डीआइजी विनोद कुमार गुरुवार को अंधरामठ गांव पहुंचे. डीआइजी के साथ अन्य पुलिस अधिकारी भी शामिल थे. डीआइजी ने पहले नैंसी के पिता व परिजनों से घंटों बात चीत की. गांव के लोगों से भी इस मामले में व्यापक तौर पर पूछताछ किया. बाद में वे नैंसी के गायब होने वाले स्थल, आरोपित लालू झा व पवन झा के घर के सदस्यों से भी पूछताछ किया. वहीं गांव के लोगों से लालू झा पवन झा के पुराने चाल चलन की जानकारी भी ली. करीब चार से पांच घंटे तक वे गांव में रहे और विभिन्न पहलू की जांच की.
कहा, जल्द हिरासत में होगा अपराधी . डीआइजी ने कहा कि नैंसी का हत्यारा चाहे कोई भी हो बख्शा नहीं जायेगा. जल्द ही पुलिस के कब्जे में होगा. कहा कि पुलिस हर स्तर पर इस मामले की जांच करेगी. यह पुलिस के लिये चुनौती है. उन्होंने तत्काल ही इस हत्याकांड के लिये एसआइटी के टीम का गठन करने का आदेश दिया. कहा कि टीम में जिले के तेज तर्रार पुलिस अधिकारी को शामिल किया जायेगा. जिसका नेतृत्व एएसपी निधि रानी करेंगी. कहा कि टीम को जल्द से जल्द इस मामले का खुलासा करने को कहा गया है.
गांव के लोगों की उमड़ी भीड़ . डीआइजी के गांव पहुंचने पर लोगो की भीड़ नैंसी के दरवाजे पर पहुंच गयी. लोग इस मामले में पुलिस प्रशासन के कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए अंधरामठ थाना प्रभारी के निलंबन की मांग भी की. लोगों का कहना था कि इस मामले मे पुलिस ने लापरवाही बरती है. यदि मामले को गंभीरता से लेती तो अपराधी हत्या करने से पहले ही पुलिस के गिरफ्त में होता.
और नैंसी की जान बच सकती थी. पर पुलिस ने यह भी नहीं किया. डीआइजी ने कहा कि यदि पुलिस अधिकारी इस मामले में दोषी हैं तो उस पर भी कार्रवाई होना तय है. इस मौके पर एएसपी ए के पांडेय, झंझारपुर एएसपी निधि रानी सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे
मधुबनी से दिल्ली तक विरोध
नैंसी हत्याकांड को लेकर लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. जगह जगह लोगों द्वारा विरोध किये जा रहे हैं. मधुबनी से लेकर दिल्ली तक इसके विरोध में प्रदर्शन किया जा रहा है. दिल्ली के जंतर मंतर पर जहां मिथिला स्टूडेंट्स यूनियन के कार्यकर्ताओं ने विरोध मार्च निकाल कर नैंसी के हत्यारे को कठोर सजा दिये जाने की मांग की. वहीं मधुबनी में भी विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला व पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.
इसके अलावे विभिन्न संगठन ने भी नैंसी हत्याकांड पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसे घिनौना अपराध करार दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें