मधुबनी : भच्छी गांव में एक घर में बंद अपराधी बेखौफ थे. लगता ही नहीं था कि उन्हें चारो ओर से पुलिस और आक्रोशित लोगों ने घेर रखा है. जिसने भी अपराधियों के हौसले को देखा, दांतों तले उंगली काट ली. पर अपराधियो के चेहरे पर किसी प्रकार का भय या अंदर से चीखने चिल्लाने की आवाज तक नहीं आ रही थी.
अपराधियों के हौसले इतने थे कि एक ओर से आक्रोशित लोग घर पर रोडेबाजी कर रहे थे तो दूसरी ओर से बंद घर से ही भीड़ पर अपराधी भी ईंट फेंक रहे थे. जिस प्रकार से ये लोगों का मुकाबला कर रहे थे लोगों में यह आशंका थी कि ये पेशेवर अपराधी हैं.