रहिका : थाना क्षेत्र के जगतपुर गांव निवासी मुन्ना चौधरी को नेपाली दारू बेचने के आरोप में रहिका थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. रहिका थाना पुलिस के द्वारा संध्या गश्ती के दौरान इस बात कि जानकारी मिली कि मुन्ना चौधरी शराब का कारोबार करता है. इस सूचना के बाद पुलिस ने तत्काल ही चौधरी के घर छापेमारी और उनके आंटा चक्की मिल के घर से 180 एमएल का 11 बोतल नेपाली शराब बरामद किया और मौके पर श्री चौधरी को गिरफ्तार कर लिया.
जगतपुर गांव में एक माह के दौरान देशी नेपाली शराब बेचने का तीसरा मामला पुलिस के सामने आया है. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि शराब बेचने और पीने वाले पर पूरी नजर रखी हुई है. किसी भी सूरत में इस तरह के लोग बच नहीं पायेंगे. इस शराब बरामदगी एवं गिरफ्तारी में एसआई सुरेश प्रसाद, नूर आलम, धीरज कुमार शामिल थे.