Advertisement
आग लगने के 40 मिनट बाद पहुंचा दमकल
मधुबनी : अग्निशमन विभाग में संसाधन की कमी एक बार फिर गुरुवार को सामने आयी. गंगासागर चौक पर धू-धू कर दुकानें जलती रही और महज पांच मिनट की दूरी तय करने में अग्निशमन विभाग को करीब 40 मिनट का समय लगा. परिणाम यह हुआ कि जब तक गाड़ी मौके पर पहुंची तब तक तो करीब […]
मधुबनी : अग्निशमन विभाग में संसाधन की कमी एक बार फिर गुरुवार को सामने आयी. गंगासागर चौक पर धू-धू कर दुकानें जलती रही और महज पांच मिनट की दूरी तय करने में अग्निशमन विभाग को करीब 40 मिनट का समय लगा. परिणाम यह हुआ कि जब तक गाड़ी मौके पर पहुंची तब तक तो करीब एक दर्जन दुकानें पूरी तरह जल कर राख हो चुकी थी.
बाद में यह बात सामने आयी कि विभाग के पास वर्तमान में एक भी चालक ही नहीं है, जिस कारण एक निजी चालक का सहारा लिया जा रहा है. जिस समय दुकान में आग लगी उस समय निजी चालक कार्यालय में मौजूद नहीं था वह खाना खाने चला गया था. जब चालक खाना खाकर वापस आया तब एक अग्निशमन की गाड़ी आग बुझाने पहुंची. पर तब तक तो इस कांड में 30 से 40 लाख रुपये तक का सामान जल कर राख हो चुका था.
40 लाख का नुकसान : गंगासागर चौक पर अगलगी की घटना में एक साथ करीब एक दर्जन दुकानें जल कर राख हो गयी. इसमें करीब पांच रेडीमेड की दुकानें, ब्रेकरी की दुकान, जूता चप्पल की दुकान, सुधा पार्लर की दुकान सहित अन्य दुकान में रखे करीब तीस से चालीस लाख की संपत्ति जल कर राख हो गयी.
अगलगी की घटना होते ही आस पास के दुकानदार अपने अपने दुकानों से सामान निकाल कर उसे सुरक्षित करने में जुटे रहे. मुख्य सड़क पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी. अगलगी की भयावहता देखने के बाद लोगों में भय व्याप्त हो गया था. आग की लपट काफी उंची थी. जिस कारण उपर से गुजर रहे तार भी जल कर गिर गया. हालांकि बिजली विभाग ने तत्काल ही इस रूट का पावर ब्रेक कर दिया. जिस कारण बिजली से किसी प्रकार की क्षति नहीं हुइ.
होमगार्ड की हड़ताल से प्रभावित हो रहा काम : इधर, अग्निशमन विभाग होमगार्ड के हड़ताल पर चले जाने से भारी परेशानी से गुजर रहा है. अग्निशमन पदाधिकारी एल के प्रसाद ने बताया है कि विभाग के पास एक भी चालक अभी नहीं है. जिस कारण मात्र एक निजी चालक के सहारे काम किया जा रहा है. श्री प्रसाद ने बताया है कि जिस समय गंगासागर चौक पर आग लगी उस समय चालक मौजूद नहीं था. वह खाना खाने चला गया था. बाद में चालक को फोन पर जानकारी दी गयी. जिससे समय पर पहुंचने में परेशानी हुई .
बीएसएनएल का फाइबर जला : अगलगी में भयानक क्षति व दुर्घटना होते होते बची. आग की लपटे जब उठी तो यह तेजी से समीप के बीएसएनएल एक्सचेंज की ओर बढ़ी.. जिसे देखकर लोगों के होश उड़ गये. पर सड़क किनारे बने बीएसएनएल के काउंटर के कारण आग अंदर प्रवेश नहीं कर सका. हालांकि इस अगलगी में बीएसएनएल को भी आंशिक रूप से क्षति हुइ है. एसडीओ अभिषेक कुमार ने बताया है कि इस अगलगी में फाइबर जल जाने के कारण जहां समाहरणालय का एनआईसी काम करना पूरी तरह से बंद कर दिया.
वहीं, समीप के ही सेंट्रल बैंक, यूनाइटेड बैंक और सहारा इंडिया का काम भी शुक्रवार को बाधित हो गया. हालांकि विभाग के इंजीनियर दिन भर इसे ठीक करने में जुटे रहे. पर इसे शनिवार तक ठीक होने की संभावना जतायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement