वारदात. गला रेत कर की गयी हत्या, पुिलस को थी तलाश
Advertisement
नदी किनारे मिला युवक का शव, हत्या की आशंका
वारदात. गला रेत कर की गयी हत्या, पुिलस को थी तलाश बेनीपट्टी : थाना क्षेत्र के मकिया खिरोई नदी किनारे बुधवार को एक युवक का शव बरामद हुआ है़ अपराधियों ने युवक की गला रेतकर हत्या कर दी है़ मृतक की पहचान पुपरी थाना क्षेत्र के बेदौल गांव के मनोज मुखिया (22) के रुप में […]
बेनीपट्टी : थाना क्षेत्र के मकिया खिरोई नदी किनारे बुधवार को एक युवक का शव बरामद हुआ है़ अपराधियों ने युवक की गला रेतकर हत्या कर दी है़ मृतक की पहचान पुपरी थाना क्षेत्र के बेदौल गांव के मनोज मुखिया (22) के रुप में की गयी है़ जानकारी के अनुसार मनोज मुखिया खुद एक हत्या के मामले में आरोपित था. जिसे बेनीपट्टी पुलिस लगातार तलाश कर रही थी. कई बार मनोज के घर पर भी पुलिस ने छापेमारी की थी . पर हर बार मनोज पुलिस को चकमा देकर भाग निकलता था. अपराधियों ने तेज धारदार हथियार से गला काटकर एवं चेहरा को पूरी तरह विभत्स करने के लिए मनोज मुखिया के चेहरा पर चाकू के कई वार किये है़
शव मिलने की सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र में एक बार फिर सनसनी मच गयी़ एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक हरेराम साह, अवर निरीक्षक वीरेंद्र कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेजकर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया है़ एसएचओ ने बताया कि मृतक के पास से एक मोबाइल व आधार कार्ड बरामद किया गया है़ जिससे युवक की पहचान की गयी है़ मृतक के परिजन को घटना के संबंध में सूचना दे दी गयी है़ परिजन के आने के बाद ही कुछ अधिक जानकारी दी जा सकती है़
लगातार हत्याओं से आम लोगों में दहशत. अनुमंडल प्रक्षेत्र में लगातार हत्याओं का सिलसिला जारी हो गया है़ अपराधियों के द्वारा हर बार एक ही स्टाईल में लोगों का गला रेतकर हत्या को अंजाम दिया जा रहा है़ लगातार हो रही हत्याओं से आम लोगों में जेहन में दहशत घर कर गया है़ बुधवार को एक बार फिर अपराधियों ने एक युवक की हत्या कर लाश को नदी को किनारे फेंक दिया. हालांकि पुलिस उपाधीक्षक निर्मला कुमारी ने मृत युवक को भी एक हत्याकांड में शामिल होने की बात कही है़ पुलिस ने बताया कि मनोज मुखिया सीतामढ़ी के सम्हौली गांव के शिवनाथ सिंह के हत्या मामले में वांछित था़ एसआईटी मनोज मुखिया को गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी़ वहीं संभावना जतायी जा रही है कि मनोज मुखिया की हत्या भी उसी अपराधी गुट ने किसी तरह के विवाद के कारण कर दी है़
एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक हरेराम साह ने बताया कि मलहामोर के बांध किनारे मिले शिवनाथ सिंह के हत्या मामले में मृत युवक शामिल था़ उसके मोबाइल से शिवनाथ सिंह से संपर्क किया गया था़ जिसके आधार पर पुलिस कब से उसे तलाश कर रही थी़ गौरतलब है कि मनोज मुखिया से पूर्व अपराधियों ने बरदाहा के पुनिल कुमार साह की हत्या गला काटकर कर दी, हालांकि पुलिस ने उक्त मामले का उद्भेदन करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया था़ पर, मलहामोर के समीप हुए शिवनाथ सिंह की हत्या एवं अरेड़ के नवटोली के राकेश कुमार साह की हत्या की गुत्थी को पुलिस अब तक नहीं सुलझा पायी है़ जिसके कारण जहां अपराधियों का मनोबल बढ़ रहा है. वहीं आम लोग अपराधियों के दहशत के कारण परेशान है़ एसडीपीओ निर्मला कुमारी ने कहा कि पुलिस की जांच टीम सभी मामलों की जांच तेजी से कर रही है़ जल्द ही सभी मामलो का खुलासा कर लिया जायेगा़
हत्या के मामले में आरोिपत था युवक
मलहामोड़ हत्याकांड में ढूंढ़ रही थी पुलिस
एसडीपीओ निर्मला कुमारी ने बताया कि मृत युवक मनोज मुखिया को बेनीपट्टी पुलिस एक हत्या के मामले में कई दिनों से तलाश कर रही थी़ कई बार उसके घर पर दबिश दी गयी़ परंतु पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पा रही थी़ एसडीपीओ ने बताया कि मृत युवक मनोज मुखिया पर बीते दिनों मलहामोर से बरामद शिवनाथ सिंह के हत्या के मामले में पुलिस उसकी तलाश कर रही थी़ उधर एसडीपीओ की माने तो पुलिस मलहामोर हत्याकांड व मनोज मुखिया हत्याकांड की गुत्थी जल्द ही सुलझा लेगी़ संभावना जतायी जा रही है कि मलहामोड़ हत्या कांड वह मनोज मुखिया हत्या कांड का सूत्र एक ही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement