27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिना निबंधन के चल रहे क्लीनिकों की हुई जांच

मधुबनी : एसीएमओ के नेतृत्व में गठित जांच टीम द्वारा सोमवार को मुख्यालय के आधा दर्जन नर्सिंग होम, जांच घर व क्लीनिकों की जांच किया गया. जांच क्रम में हास्पीटल रोड स्थित डेन्टल क्लीनिक (डा. रेयाज अहमद) का निबंधन चिकित्सक द्वारा जांच दल के समक्ष प्रस्तुत नहीं किया गया. बताते चलें कि मुख्यालय में दर्जनों […]

मधुबनी : एसीएमओ के नेतृत्व में गठित जांच टीम द्वारा सोमवार को मुख्यालय के आधा दर्जन नर्सिंग होम, जांच घर व क्लीनिकों की जांच किया गया. जांच क्रम में हास्पीटल रोड स्थित डेन्टल क्लीनिक (डा. रेयाज अहमद) का निबंधन चिकित्सक द्वारा जांच दल के समक्ष प्रस्तुत नहीं किया गया. बताते चलें कि मुख्यालय में दर्जनों चिकित्सा संस्थान बिना अनुज्ञप्ति के वर्षो से चल रहा है.

इन संस्थानों की हुई जांच. एसीएमओ डा. आर डी चौधरी के नेतृत्व में गठित तीन सदस्यी टीम में शामिल जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डा. सी के सिंह व जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. एस पी सिंह शामिल है. जांच दल द्वारा सोमवार को मुख्यालय स्थित गोलू एंड लक्की नर्सिंग होम कोतवाली चौक, दुर्गा अल्ट्रा साउंड, ज्योति जांच घर, डेंटल क्लीनिक,
डा. एस सी राय क्लीनिक, गार्गी क्लीनिक, व पायल निधि चिकित्सा केन्द्र (सभी हास्पिटल रोड) का नीरीक्षण किया. निरीक्षण क्रम में उक्त संस्थानों में से डेंटल क्लीनिक का रजिस्ट्रेशन नही पाया गया. क्लीनिक के संचालक डा. रेयाज अहमद को जांच टीम ने अविलंब रजिस्ट्रेशन प्राप्त करने का निर्देश दिया. एसीएमओ डा. आर डी चौधरी ने बताया कि जांच दल द्वारा जिले में कार्यरत वैध , अवैध नर्सिंग होम, पैथोलाजी, जांच केन्द्र, लैब, डायगोनास्टीक सेन्टर, हास्पिटल, ब्लड बैंक व क्लीनिकों की जांच की जायेगी.
जिले के वैध व अवैध क्लीनिक, नर्सिंग होम, पैथोलाजी जांच केंद्र,
लैब व डायग्नोस्टिक सेंटर की होगी जांच
िजले में जांच टीम गठित
विभाग के आदेश के आलोक में मुख्यालय सहित जिले के सभी अनुमंडलों में जांच टीम का गठन किया गया है. जो अपने-अपने क्षेत्र के अंतर्गत संचालित सभी वैध अवैध संस्थान का जांच कर प्रतिवेदन समर्पित करेंगे. ताकि फर्जी तरीके से चल रहे इन संस्थानों के द्वारा आम जनता को पैसो की कि जा रही लूट खसोट से बचाया जा सकें. उन्होंने यह भी कहा कि सभी जांच टीम को निर्देशित किया गया है कि वे जांच पूरी पारदर्शी तरीका से करें.
डॉ अमरनाथ झा, सिविल सर्जन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें