खुटौना (मधुबनी) : हथियार का भय दिखा कर लड़कियों व महिलाओं से छेड़खानी-दुर्व्यवहार करनेवाले तीन मनचलों को खुटौना पुलिस ने बलानपट्टी गांव के ग्रामीणों के सहयोग से शनिवार की शाम गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार रामू कुमार साह, सुजीत कुमार मिश्र एवं राम कुमार भगत सिसबा बरही गांव के रहनेवाले हैं. उनके पास से एक कट्टा बरामद किया गया है. प्राथमिकी के बाद तीनों मनचलों को पुलिस ने जेल भेज दिया है.बताया जा रहा है कि तीनों कुछ दिनों से घर से बाहर शौच को
Advertisement
छेड़खानी के आरोप में तीन गिरफ्तार
खुटौना (मधुबनी) : हथियार का भय दिखा कर लड़कियों व महिलाओं से छेड़खानी-दुर्व्यवहार करनेवाले तीन मनचलों को खुटौना पुलिस ने बलानपट्टी गांव के ग्रामीणों के सहयोग से शनिवार की शाम गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार रामू कुमार साह, सुजीत कुमार मिश्र एवं राम कुमार भगत सिसबा बरही गांव के रहनेवाले हैं. उनके पास से एक कट्टा […]
छेड़खानी के आरोप
जानेवाली व मवेशी को चरानेवाली लड़कियों-महिलाओं के साथ छेड़खानी, दुर्व्यवहार किया करते थे. महिलाएं लोकलाज के कारण इसकी शिकायत नहीं करती थीं. इन कारण इनकी हरकत बढ़ती गयी. धीरे-धीरे इसकी जानकारी गांव के लोगों तक पहुंची. ग्रामीणों ने मनचलों को मौके पर ही दबोचने की रणनीति बनायी. शनिवार की शाम गांव की एक लड़की शौच को गयी. तीनों मनचले उसके पीछे लग गये. लड़की को हथियार का भय दिखा कर उसके साथ दुर्व्यवहार व छेड़खानी करने लगे.
इधर जैसे ही ग्रामीणों को तीनों युवकों को बगीचे में जाने की भनक लगी. खुटौना पुलिस को फोन पर इसकी सूचना दी. थानाप्रभारी रामचंद्र मंडल व पुलिस के जवान तत्काल बगीचे में पहुंचे. स्थानीय लोगों ने भी बगीचे में पहुंच तीनों मनचलों को घेर लिया. इसके बाद तीनों पकड़े गये. इस मामले में बलानपट्टी गांव निवासी रामचन्द्र राय के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
हथियार का भय दिखा कर लड़कियों से करते थे छेड़खानी
ग्रामीणों ने की पहल, तो पुलिस ने भी दिखायी तत्परता
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement