मधुबनी : तीन सूत्री मांग के समर्थन में अनिश्चित कालीन हड़ताल पर गये संविदारत पारा मेडिकल कर्मियों को संविदाशर्त के अनुरूप तत्काल अनुबंध से मुक्त करने का निर्देश स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने सीएस को दिया है. इसके साथ ही प्रधान सचिव आर के महाजन ने यह निर्देशित किया है, कि जनहित एवं कार्यहित में आवश्यकतानुसार नियमित नियुक्ति होने तक वाक-इन-इन्टरव्यू के तहत संविदा के आधार पर नियुक्ति कर की गयी कारवाई की सूचना तत्काल उपलब्ध करायी जाय. प्रधान सचिव के आदेश के बाद सदर अस्पताल सहित जिले के 19 कर्मी के सेवा पर ग्रहण लग गया है.
Advertisement
हड़ताल पर गये कर्मियों को हटाने का दिया िनर्देश
मधुबनी : तीन सूत्री मांग के समर्थन में अनिश्चित कालीन हड़ताल पर गये संविदारत पारा मेडिकल कर्मियों को संविदाशर्त के अनुरूप तत्काल अनुबंध से मुक्त करने का निर्देश स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने सीएस को दिया है. इसके साथ ही प्रधान सचिव आर के महाजन ने यह निर्देशित किया है, कि जनहित एवं कार्यहित […]
क्या है मामला . सदर अस्पताल सहित जिले के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में कार्यरत संविदारत ओटी असिस्टेंट व लेबोरेटरी टेक्नीशियन 19 अप्रैल से अपनी तीन सू्त्री मांगो के समर्थन में अनिश्चित कालीन हड़ताल पर है. उक्त कर्मियों के तीन सूत्री मांगों में पारा मेडिकल कर्मियों का भूतलक्षी प्रभाव से नियमित करना, समान काम के बदले समान वेतन व संकल्प संस्था 2374 की संशोधित कंडिका 07 को लागू करना शामिल है.
जिले के ये संविदारत कर्मी है शामिल. अपनी मांगो के समर्थन में जिले के 19 संविदारत पारा मेडिकल कर्मी तीन सूत्री मांगो के समर्थन में 19 अप्रैल से अनिश्चित कालीन हड़ताल में शामिल है. इसमें सदर अस्पताल में एक ओटी सहायक एवं 18 लैब टेक्नीशियन शामिल है. जो कर्मी हड़ताल में शामिल हैं उनमें मिथिलेश कुमार, लेबोरेटरी टेक्नीशियन- राजेश कुमार पंडौल, श्याम सुन्दर साहु खजौली, जयनारायण कुमार सिंह कलुआही, सत्य नारायण पासवान जयनगर, वसीम अंसारी भगवतीपूर, शंभूनाथ ठाकुर सकरी, जलील सरियोपाही, राजन झा राजनगर, ओम प्रकाश लौकही, अमरनाथ खुटौना, लाल बाबु यादव लदनियां, कौशल कुमार झंझारपुर, जयशंकर लौकही, अजित कुमार लौकही, मनोज राय अंधराठाढ़ी, शशिभुषण अंधराठाढ़ी, अरूण कुमार लखनौर, व मिथिलेश कुमार घोघरडीहा शामिल है.
पारा मेडिकल कर्मी की हड़ताल पर विभाग सख्त
सदर अस्पताल समेत जिले के 19 कर्मचारियों की सेवा पर लगा ग्रहण
तीन सूत्री मांगों के समर्थन में हड़ताल पर हैं कर्मी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement