मामला निजी चिकित्सक द्वारा उपचार में बरती गयी अनियमितता का
Advertisement
सीएस ने एमओआइसी को दिया जांच का आदेश
मामला निजी चिकित्सक द्वारा उपचार में बरती गयी अनियमितता का मधुबनी : एक निजी चिकित्सक द्वारा उपचार में लापरवाही बरतने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में सिविल सर्जन डा. अमर नाथ झा ने संबंधित चिकित्सक के विरुद्ध जांच का आदेश दिया है. इसके लिए जांच पदाधिकारी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी झंझारपुर बनाये गये […]
मधुबनी : एक निजी चिकित्सक द्वारा उपचार में लापरवाही बरतने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में सिविल सर्जन डा. अमर नाथ झा ने संबंधित चिकित्सक के विरुद्ध जांच का आदेश दिया है. इसके लिए जांच पदाधिकारी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी झंझारपुर बनाये गये हैं.
क्या है मामला
झंझारपुर अनुमंडल के कैथिनिया निवासी राकेश कुमार झा ने महामाथा आर्थो क्लिनीक के चिकित्सक पर अपनी पत्नी आभा देवी के इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए सीएस को एक आवेदन दिया है. आवेदन में आवेक श्री झा द्वारा आरोप लगाया गया है कि उक्त क्लिनिक में अपनी पत्नी का उपचार कराने गया. जो मामूली शारिरीक कष्ट से पीड़ित थी. क्लिनिक के चिकित्सक द्वारा विभिन्न तरह के जांच भी आशुष पैथो लैव से कराया गया. बावजूद इसके मेरी पत्नी की स्थिति में सुधार के बजाय स्थिति और खराब हो गया.
विधि सम्मत से की जाएगी कार्रवाई
आवेदन के आलोक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी झंझारपुर को जांच का आदेश दिया गया है. जांच प्रतिवेदन प्राप्त होने के पश्चात विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.
डाॅ. अमर नाथ झा, सिविल सर्जन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement