24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोक अदालत में 2908 मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन

झंझारपुर : नेशनल लोक अदालत के तहत व्यवहार न्यायालय परिसर में विभिन्न वादों के समझौता के निष्पादन को लेकर तीन बेंच का लगाये गये़ शनिवार की सुबह साढ़े दस एसीजेएम प्रथम मन कामेश्वर प्रसाद चौबे, एसीजेएम द्वितीय शिव प्रसाद शुक्ला, एसडीजेएम राकेश कुमार यादव, अधिवक्ता विजय कुमार सिंह, लोक अदालत के प्रभारी अबकाश कुमार मिश्रा […]

झंझारपुर : नेशनल लोक अदालत के तहत व्यवहार न्यायालय परिसर में विभिन्न वादों के समझौता के निष्पादन को लेकर तीन बेंच का लगाये गये़ शनिवार की सुबह साढ़े दस एसीजेएम प्रथम मन कामेश्वर प्रसाद चौबे, एसीजेएम द्वितीय शिव प्रसाद शुक्ला, एसडीजेएम राकेश कुमार यादव, अधिवक्ता विजय कुमार सिंह, लोक अदालत के प्रभारी अबकाश कुमार मिश्रा ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर लोक अदालत का उद्घाटन किया़ इस लोक अदालत में कुल 2908 वाद निष्पादन ऑन द स्पॉट के लिए अदालत के द्वारा नोटिस देकर बुलाया गया था़

जिसमें बैंक ऋण संबंधित 2600, क्राइम से संबंधित 203 एवं टेलीफोन से संबंधित 105 लोगो को नोटिस दिया गया था़ एसीजेएम प्रथम मन कामेश्वर प्रसाद चौबे ने कहा कि सभी लाभुक अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर अपने मामले का निष्पादन करे तथा व्यर्थ के न्यायिक प्रक्रिया से बचें. यह अदालत आम लोगो को सुविधा देने के लिए ही आयोजित की जाती है़ प्रथम बेंच में पीएनबी, सीबीआइ, इलाहाबाद बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया,

भूमि विकास बैंक के मामले के निष्पादन के लिए एसीजेएम प्रथम के नेतृत्व में अधिवक्ता अशोक कुमार यादव को लगाया गया था़ द्वितीय बेंच में सिविल मामले, एसबीआइ, आरसीसी बैंक, यूबीजबी एवं टेलीफोन विभाग के निष्पादन के लिए एसीजेएम द्वितीय के नेतृत्व में अधिवक्ता कुमार जितेंद्र को लगाया गया था़

तीसरे बेंच में एसडीजेएम के नेतृत्व में बिजली विभाग, लेबर डिस्पूट, वन विभाग के बताया अन्य सिविल कोर्ट के मामले निष्पादन के लिए अधिवक्ता राम उद्गार यादव, ओसी मनोज कुमार झा एवं स्टाफ के रुप में लगाया गया था़ आयोजन में अधिवक्ता बबलू दास उर्फ रत्नेश कुमार दास, कुमार जितेंद्र, विजय कुमार सिंह सहित अन्य
लोग थे़. कार्यक्रम के संयोजक लोक अदालत प्रभारी अवकाश कुमार मिश्रा थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें