मधुबनी : दरभंगा प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक उमाशंकर सुधांशु ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में विभिन्न कांडो की समीक्षा की. जिले में लंबित यूडी केस के मामले को गंभीरता से लेते हुए निर्देश दिया कि एक माह के अंदर यूडी केसों का निष्पादन कर चार्जशीट दाखिल करें. लंबित रहने पर संबंधित अनुसंधानकर्ता पुलिस अधिकारी पर कार्रवाई की जायेगी. आइजी ने नगर थाना कांड संख्या 431/14 एवं 9/17, भेजा थाना कांड संख्या 41/16 ,एवं 54/16 एवं लौकहा
थाना कांड संख्या 17/16 एवं 105/15 की समीक्षा की. नगर थाना कांड संख्या 431/14 के समीक्षा के क्रम में एसपी दीपक वरनवाल ने आइजी श्री सुधांशु को बताया कि उक्त कांड संख्या के मामले में उच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार उसे सीबीआई द्वारा जांच के निर्देश के बाद मामले को सीबीआई को सौंप दिया गया है. आईजी ने शेष कांडों की समीक्षा करते हुए कहा कि इन कांडों का शीघ्र निष्पादन कर चार्जशीट दाखिल करें. बैठक में एसपी दीपक बरनवाल, सदर डीएसपी कुमार इंद्र प्रकाश, झंझारपुर, जयनगर, बेनीपट्टी, फुलपरास के एसडीपीओ एवं सभी पुलिस निरीक्षक मौजूद थे.