मधुबनी : मद्य निषेध अभियान को सफल बनाने को लेकर द्वितीय चरण जागरुकता अभियान के तहत मानव शृंखला निर्माण को लेकर सदर अनुमंडल कार्यालय में बैठक आयोजित की गयी. सदर अनुमंडल पदाधिकारी शाहिद परवेज की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारियों को कई निर्देश दिए. एसडीओ मो. परवेज ने मानव शृंखला निर्माण […]
मधुबनी : मद्य निषेध अभियान को सफल बनाने को लेकर द्वितीय चरण जागरुकता अभियान के तहत मानव शृंखला निर्माण को लेकर सदर अनुमंडल कार्यालय में बैठक आयोजित की गयी. सदर अनुमंडल पदाधिकारी शाहिद परवेज की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारियों को कई निर्देश दिए. एसडीओ मो. परवेज ने मानव शृंखला निर्माण को लेकर प्रखंड स्तर पर बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया. उन्होंने प्रखंड स्तर पर आशा, विकास मित्र, आवास सहायक पर्यवेक्षक, कृषि सलाहकार समन्वयक, आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका, सहायिका, टोला सेवक, तालिमी मरकज, रोजगार सेवक, प्रेक्षक, सहायक प्रेक्षक, अभिभावक, डीलर,
मुखिया, वार्ड सदस्य, सरपंच, पंच, कचहरी सचिव, पंचायत समिति सदस्य एवं राजनीतिक दल के साथ बैठक करने का निर्देश सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया. बैठक में रहिका, कलुआही, बाबूबरही, राजनगर एवं पंडौल प्रखंड के बीडीओ एवं सीओ उपस्थित थे.
फुलपरास. अनुमंडल कार्यालय के सभा कक्ष में बुधबार को एसडीओ कमर आलम की अध्यक्षता में 21 जनवरी को आयोजित होने वाली मानव शृंखला को सफल बनाने को लेकर अनुमंडल के चारों प्रखंड के पदाधिकारियों की बैठक की गयी. बैठक में अनुमंडल कार्यपालक पदाधिकारी के अलावा सभी बीडीओ सीओ बीइओ प्रखंड कृषि पदाधिकारी थाना अध्यक्ष के आलावा सभी पदाधिकारी उपस्थित थे. एसडीओ श्री आलम ने निर्देश दिया कि मद निषेद को लेकर मानव शृंखला का आयोजन 21 जनवरी को किया गया है.
भुतहा चैक से खोपा चुरकुटा के निकट एनएच 57 सड़क पर कुल 22 किलोमीटर की दूरी पर मानव शृंखला का आयोजन किया जायेगा. बैठक मेंं लौकही के बीडीओ सुधीर कुमार, सीओ राजेंद्र कुमार, राजीव कुमार, घोघरडीहा के बीडीओ अजीत कुमार सिंह, थाना अध्यक्ष सनोवर खान सहित कई अधिकारी उपस्थित थे.बैठक में शामिल डीसीएलआर संजय कुमार व अन्य अधिकारी