मधुबनी : बेनीपट्टी अनुमंडल के डाॅ. निलांबर चौधरी महाविद्यालय पर राज्यपाल के आगमन को लेकर सोमवार को बिजली विभाग का टीम कार्यपालक अभियंता संतोष कुमार की अध्यक्षता में स्थल निरीक्षण किया. कार्यपालक अभियंता श्री कुमार ने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर बेनीपट्टी के सहायक अभियंता के नेतृत्व में मिस्त्रियों की टीम बनायी गयी है.
जिसमें 12 मिस्त्री दो कनीय अभियंता एवं सहायक अभियंता को रखा गया है. जो सोमवार से ही स्थल पर रहकर बिजली व्यवस्था को सही करेगा. कार्यपालक अभियंता श्री कुमार ने बताया कि कार्यक्रम स्थल तक का तार नया लगाया गया है. साथ ही सड़क किनारे जितना तार है. उस पर वाच चढ़ाया गया है. ताकि बिजली जन्य किसी प्रकार श्री दुर्घटना नहीं हो.