समस्या. बरामदे पर रखी जाती है शिक्षकों के काम की संचिका
Advertisement
असुरक्षित है सरकारी फाइलें !
समस्या. बरामदे पर रखी जाती है शिक्षकों के काम की संचिका मधुबनी : जिला प्रशासन के अधिकारियों व कर्मियों के ऊपर जिले के लोगों को हर स्तर पर सुविधा व सुरक्षा देने की जिम्मेदारी है. पर जिला मुख्यालय के कई विभाग में इस कदर काम हो रहा है और लोगों के भविष्य से जुड़े कागजातों […]
मधुबनी : जिला प्रशासन के अधिकारियों व कर्मियों के ऊपर जिले के लोगों को हर स्तर पर सुविधा व सुरक्षा देने की जिम्मेदारी है. पर जिला मुख्यालय के कई विभाग में इस कदर काम हो रहा है और लोगों के भविष्य से जुड़े कागजातों को रखा जाता है कि कब किसके साथ परेशानी खड़ी हो जाये कहा नहीं जा सकता है. जगह की कमी एवं अधिकारियों व कर्मियों की लापरवाही के कारण बेतरतीब तरीके से फाइलों को फेंक दिया जाता है मानों इस फाइल की उन्हें कोई जरूरत ही नहीं है.
भविष्य से संबंधित फाइलों का रखरखाव नहीं
डीआरडीए के उपरी तले पर भविष्य निधि का कार्यालय है. इस कार्यालय में जिले के कार्यरत कर्मी व सेवानिवृत कर्मियों के सेवा से संबंधित संचिकाएं रखी जाती है. पर इन संचिका को बेतरतीब तरीके से रख दिया गया है. बरामदे पर प्रवेश करते ही गठ्ठर में बांध कर एवं खुली फाइलें भी रखी दिख जाती है. बारिश, धूल, दीमक के बीच खुले में भविष्य से जुड़ी फाइलें रखी है. ऐसे में यदि ये फाइलें गुम हो जाती है या किसी प्रकार बर्बाद हो जाती है तो फिर संबंधित कर्मियों को भारी परेशानी हो सकती है.
संचिका रखने की जगह नहीं
जिला परिषद परिसर स्थित राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा कार्यालय है. उपरी तले पर स्थित इस भवन में ही साक्षरता व लेखा योजना का कार्यालय भी है. इसमें हजारों शिक्षकों के काम काज व अन्य उपयोगी फाइलें रखी है. पर यहां भी फाइल रखने का जगह नहीं है. बरामदे पर ही बेतरतीब तरीके से फाइलों को रख दिया गया है. जिससे फाइलों की सुरक्षित रहने पर सवालिया निशान उठ रहे है. इस ओर किसी भी अधिकारी का ध्यान नहीं है.
फाइल खराब नहीं होगी
इस बाबत साक्षरता व लेखा एवं योजना पदाधिकारी संजय कुमार बताते हैं कि जल्द ही फाइलों को समुचित जगह पर रखा जायेगा. एक भी फाइल खराब नहीं होगा.
भविष्य निधि की फाइलें सुरक्षित नहीं
भविष्य निधि कार्यालय के बरामदे पर रखीं फाइलें , सर्वशिक्षा कार्यालय के बरामदे पर रखी फाइल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement