मधुबनी : एसबीआइ क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय के क्षेत्रीय प्रबंधक अजित कुमार पोद्दार ने कहा है कि सरकार की इस योजना को आगे बढ़ाने में बैंक पूरी तरह तत्पर है. जिले के सभी 29 शाखाओं में लेन देन का कार्य शुरू कर दिया गया है. ग्राहकों की सेवा के लिए बैंक कर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी गयी है. 11 नवंबर से एटीएम से भी रुपये निकासी का काम शुरू हो जायेगा. एटीएम में तकनीकी रूप से आवश्यक बदलाव किया जा रहा है. इस काम में अभियंता लगे हुए है.
जिले में एसबीआइ के 67 एटीएम सेंटर हैं जहां लोग निकासी कर सकते है. ग्राहकों की सुविधा के लिए शाखाओं में अलग से भी काउंटर खोले गये है. जहां निकासी और जमा का काम किया जा रहा है. फिलवत एक सप्ताह तक ग्राहकों को एक सौ या उससे नीचे के नोट दिये जायेंगे. बड़े नये नोटों 500 एवं 2000 वाले के बारे में आरएम ने बताया कि आरबीआई को रिक्यूजीसन भेज दिया गया है. जल्द ही सभी शाखाओं में नये नोट पहुंच जायेगा. ग्राहकों को परेशानी न हो इसके लिए
सभी शाखाएं सुबह के 10 बजे से शाम के 6 बजे तक खुले रहेंगे. जरूरत पड़ने पर समय को आगे बढ़ाया जा सकता है. सभी कार्यालयों में ग्राहकों के जागरूकता के लिए बैनर एवं पोस्टर लगाये गये हैं. अगर ग्राहक को किसी तरह की परेशानी हो तो संबंधित शाखा के कर्मियों से मिलकर सहायता ले सकते है. कैश डिपोजिट मशीन में रुपया जमा करने के संबंध में आरएम ने बताया कि इसमें कार्ड के माध्यम से ग्राहक पैसा जमा कर सकते है , जमा करने की कोई सीमा नहीं है.