24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षिका ने संघ के अध्यक्ष व सचिव पर लगाया राशि लेने का आरोप

मधुबनी : बाबूबरही प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेला नवटोली में प्रखंड शिक्षिका के रूप में कार्यरत शिक्षिका ने बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह उर्फ राजू यादव एवं प्रधान सचिव पवन कुमार सिंह पर वेतन भुगतान कराने के नाम पर करीब बीस हजार रुपये लिये जाने का आरोप लगाते हुए […]

मधुबनी : बाबूबरही प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेला नवटोली में प्रखंड शिक्षिका के रूप में कार्यरत शिक्षिका ने बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह उर्फ राजू यादव एवं प्रधान सचिव पवन कुमार सिंह पर वेतन भुगतान कराने के नाम पर करीब बीस हजार रुपये लिये जाने का आरोप लगाते हुए महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है.

शिक्षिका ने महिला थाना को दिये आवेदन में कहा कि 8 अगस्त 2013 से 31 जुलाई 2015 वह उक्त विद्यालय में प्रधानाचार्य के प्रभार में थी. इस दौरान स्कूल में पूर्व से भवन निर्माण मद में पहली किस्त के रूप में 18 लाख 85 हजार 500 रुपये में से 15 लाख 90हजार राशि की निकासी कर स्कूल के भवन के निर्माण में रुपया खर्च किया. इसी दौरान अगस्त 2014 में बीइओ बाबूबरही ने उनके वेतन पर रोक लगा दी.

शिक्षिका ने अपने आवेदन में कहा है कि मैं शिक्षक संघ की सदस्य थी इसलिए अध्यक्ष राजू यादव से वेतन भुगतान करवाने का अनुरोध किया. इस मामले में राजू यादव चार किस्त में 20 हजार रुपये लिये एवं इसके बाद एक लाख रुपये की मांग की. रुपया देने के बावजूद जब वेतन भुगतान शुरू नहीं हुआ तो वह संघ के प्रधान सचिव पवन कुमार से इस बाबत कहा. पर वेतन भुगतान फिर भी शुरू नहीं हो सका. शिक्षिका ने कई अन्य आरोप भी इन दोनों शिक्षक नेता पर लगाये हैं.
महिला थाना में आवेदन की स्टेशन डायरी बनाकर बाबूबरही थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए विशेष दूत के माध्यम से भेजा गया है. थानाध्यक्ष मथूरा प्रसाद ने बताया कि बाबूबरही थाना में मामला दर्ज होगा. वहीं शिक्षक नेता राजू यादव ने इस बात को खारिज करते हुए कहा है कि उन पर लगाये गये आरोप निराधार हैं. इन्हीं के वेतन भुगतान को लेकर उनकी डीपीओ से ठनी थी. जिस कारण डीपीओ ने शिक्षिका को अपने पक्ष में लेकर झूठा आरोप लगाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें