मधुबनी : केंद्र की मोदी सरकार के कथनी और करनी में कोई ताल मेल नहीं है. उन्होनें जनता से जो वायदा किया था उसे पूरा करने में अबतक विफल रहे है. ये बातें कांग्रेस के पूर्व मंत्री कृपानाथ पाठक ने कही. बुधवार को पार्टी के जिला कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश की सेवा का सवाल हो या सरहद की सुरक्षा का राष्ट्रीय सवाल पर कांग्रेस ने हमेशा साथ दिया है. पाकिस्तान ने लगातार हमले करके यहां के नागरिकों व सैनिकों की हत्या कर रहा है.
मोदी सरकार हाथ पर हाथ धरी बैठी हुयी है. उन्हें चाहिए की वे इंदिरा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की तरह आरपार की लड़ाई लड़े. विदेश नीति पर बोलते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार की गलत नीति के कारण हमारे पुराने साथियों से भी संबंध अच्छे नहीं रहे है. उन्होनें कहा कि केंद्र की सरकार हर मोर्चा पर विफल साबित हो रही है.
विदेशी पूंजी निवेश का सवाल हो या रोजगार श्रृजन के अवसर या फिर भारत के किसानों की वे सभी क्षेत्र में विफल साबित हुए है. वन रैंक वन पेंशन मामले पर बोलते हुए श्री पाठक ने कहा कि घोषणा के बावजूद वे लागू नहीं कर पा रहे है. जिसके कारण सैनिक आत्महत्या कर रहे हैं. मौके पर जिलाध्यक्ष प्रो. शीतलांबर झा एवं हिमांशु कुमार मौजूद थे.