मधुबनी : प्रकाश का पर्व दिवाली को ले लोगों का उत्साह चरम पर है. रविवार को होने वाले इस पर्व को हर्षोल्लास से मनाने के लिये अपने गांव से दूर रहने वाले कई परिवार भी गांव आ चुके हैं. दिवाली को ले लोग घरों की सफाई कर रहे हैं. मां लक्ष्मी के आगमन में लोग कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते. दीवारों व घरों पर बिजली के झालर लगाये जा रहे हैं.
घरों में पर्व को ले बच्चों में खासी खुशियां देखी जा रही है. बाजारों में भी चहल पहल देखी जा रही है. मां लक्ष्मी व भगवान गणेश की मूर्तियां की खूब बिक्री हो रही है. दुकानदार भी पूजा की तैयारी कर रहे हैं. आज लोग भगवान की पूजा के लिये व्रत रखेंगे . शहर के तकरीबन सभी बाजार में आज भी ग्राहकों की भीड़ रही. कैंडिल , छोटे बल्बों की खरीदारी लोग कर रहे थे. बाजार भी बिजली के सामान से सजा है. मिठाई दुकान पर भी भीड़ जुटी रही.
कई अपने घर को रंग बिरंगे रोशनी से नहाने की तैयारी में हैं. जगह – जगह मिट्टी के दीप की लोग खरीदारी कर रहे थे. फूलझड़ी छोड़ने के लिए बच्चे अति उत्साहित हैं. शहर के बाटा चौक , महिला कालेज रोड , बड़ी बाजार , गिलेशन बाजार, चूड़ी बाजार , शंकर चौक, सहित अन्य बाजार ग्राहकों से गुलजार रहा . वहीं किराने की दुकान पर भी लोग पूजा व पकवान के सामान खरीदते देखे गये.