21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंप लगा कर नहीं होगी नसबंदी

मधुबनी : अब कैंप के माध्यम से परिवार नियोजन का ऑपरेशन नहीं होगा. इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट द्वारा स्वास्थ्य विभाग को कई गाइड लाइन जारी किये गये है. एससी द्वारा दिये गये गायड लाइन की जानकारी बुधवार को सीएस डा. अमरनाथ झा ने सदर अस्पताल के सभा कक्ष में आयोजित एक दिवसीय परिवार कल्याण […]

मधुबनी : अब कैंप के माध्यम से परिवार नियोजन का ऑपरेशन नहीं होगा. इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट द्वारा स्वास्थ्य विभाग को कई गाइड लाइन जारी किये गये है. एससी द्वारा दिये गये गायड लाइन की जानकारी बुधवार को सीएस डा. अमरनाथ झा ने सदर अस्पताल के सभा कक्ष में आयोजित एक दिवसीय परिवार कल्याण उन्मुखीकरण एवं समीक्षात्मक कार्यशाला में उपस्थित चिकित्सकों, वीएचएम व वीसीएम को दी .

गाइड लाइन में प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सप्ताह में दो दिन एवं अनुमंडलीय अस्पताल व सदर अस्पताल में प्रतिदिन परिवार नियोजन ऑपरेशन अनिवार्य रूप से करना है. प्रत्येक पीएचसी स्तर पर परिवार नियोजन के लिए एक सर्जन उपलब्ध कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. परिवार नियोजन के लक्ष्य को प्राप्त करने में जिला पूरी तरह असफल रहा है. जिले का वर्ष 2016-17 के लिए बंध्याकरण का 48 हजार लक्ष्य निर्धारित किया गया.

लक्ष्य के विरुद्ध माह सितंबर तक जिले में महज 2600 लोगों का बंध्याकरण किया गया है. इसके अनुसार जिला परिवार नियोजन के लक्ष्य में प्रदेश में 37 वें नंबर पर है. सिविल सर्जन ने कहा कि परिवार नियोजन ऑपरेशन का निर्धारित लक्ष्य को हर हाल में पूरा करें. ताकि जिला को नीचले स्तर से उपर उठाने के साथ ही लक्ष्य की प्राप्ति किया जा सके. इस अवसर पर डा. सीके सिंह ने कहा कि प्रसव उपरांत कॉपर टी लगाने के लिए प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के एएनएम को प्रशिक्षित किया जा रहा है.

ताकि परिवार नियोजन को नियंत्रित किया जा सके. कार्यशाला में डीएस अजय नारायण प्रसाद, डा. विनोद झा, डा. एसपी सिंह, डीपीएम दयानिधि, लेखा प्रबंधक शिव कुमार, जपाइगो के डा. मुर्शीद इकबाल, मयुरेश कुमार के अलावा जिले के सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, अस्पताल प्रबंधन, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, वीसीएम व नवीन कुमार उपस्थित रहे.
परिवार नियोजन कार्यक्रम में जिला 37वें नंबर पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें