हर्षोल्लास से मना मिथिलांचल का पर्व कोजागरा
Advertisement
भैया कोजागरा में, भारक मोजगरा में, बाबूजी बांटई छथि मखान…
हर्षोल्लास से मना मिथिलांचल का पर्व कोजागरा मां लक्ष्मी की हुई पूजा-अर्चना, लोगों ने खाये पान-मखान मधुबनी : मिथिलांचल का प्रसिद्ध पर्व कोजागरा शनिवार को हर्षोल्लास व हंसी खुशी से संग मनाया गया. शनिवार के दिन में दुल्हन पक्ष के घर से वर पक्ष को विभिन्न प्रकार से सजा डाला व सामान (भाड़) भेजा गया. […]
मां लक्ष्मी की हुई पूजा-अर्चना, लोगों ने खाये पान-मखान
मधुबनी : मिथिलांचल का प्रसिद्ध पर्व कोजागरा शनिवार को हर्षोल्लास व हंसी खुशी से संग मनाया गया. शनिवार के दिन में दुल्हन पक्ष के घर से वर पक्ष को विभिन्न प्रकार से सजा डाला व सामान (भाड़) भेजा गया. वर पक्ष के घर पर रिश्तेदारों की भीड़ लगी रही.
शाम होते ही चहल पहल बढ़ गयी. चांदनी रात में दूल्हा अपने ससुराल से आये परिधान व आभूषण पहन तैयार हुए. इनका गांव की महिलाओं ने गीत गाते हुए हंसी-खुशी, हास्य-व्यंग के बीच चुमाओन किया.
दूल्हे ने खेली पचीसी
कोजागरा चुमाओन के दौरान अरिपन (मिथिलांचल की परंपरागत रंगोली) पर दूल्हे के ससुराल से आये चांदी की बनी कौड़ी से पचीसी (चौसर) खेली. एक तरफ दूल्ले व उनकी बहनें व अन्य रिश्तेदार रहे तो दूसरी ओर दूल्हे के साला व भाभियां रहीं. खूब हंसी व्यंग के बीच चौसर की बाजियां खेली गयीं.
हास्य-व्यंग के बीच दूल्हे ने खेला चौसर
लोकगीतों की मची धूम
कोजागरा के दौरान मिथिलांचल के परंपरागत व लोकगीत की धूम रही. महिलाएं हर अवसर से संबंधित गीत गाते हुए हंसी-खुशी मनायी. इस दौरान भगवती वंदना, लोक-गीत, शिव-नचारी, डाला सजावट, मखान वितरण सहित कई प्रकार के गीत गाये गये. ” भैया कोजागरा में, भारक मोजगरा में बाबूजी बंटइ छथि मखान ” गीत भी गाये गये. चुमाओन होते ही दूल्हे के घर के सदस्य गांव वालों के बीच मखान, पान व मिठाइयां बांटे.
लक्ष्मी की होती है पूजा
कोजागरा के दिन लक्ष्मी की पूजा की परंपरा रही है. खासकर व्यापारी वर्ग कोजागरा के दिन ही लक्ष्मी पूजा करते हैं. वहीं ब्राह्मण व कर्ण कायस्थ के परिवारों में भी विशेष तौर पर कोजागरा के दिन मां लक्ष्मी की पूजा आराधना की जाती है. इस दिन को शुभ मान कर अधिकांश लोग पान खाते हैं. घरों में प्रसाद का भोग मां लक्ष्मी को लगाया जाता है. हर लोगों की यह कोशिश होती है कि इस दिन पान-मखान व मिठाइयां खायी जायें. घरों में कइ प्रकार के पकवान भी बनाये जाते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement