इधर, मधुबनी में 145 कार्टन शराब पकड़ी
Advertisement
साइकिल पार्ट्स के बीच लाद कर लायी जा रही थी शराब
इधर, मधुबनी में 145 कार्टन शराब पकड़ी मधुबनी : नगर थाना क्षेत्र के लहेरियागंज मोहल्ले के एक घर से पुलिस ने 145 कार्टन विदेशी शराब जब्त किया है. वहीं, इस कारोबार से जुड़ पिकअप चालक सहित दो लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. इनमें से एक के पास से तीन लाख नौ […]
मधुबनी : नगर थाना क्षेत्र के लहेरियागंज मोहल्ले के एक घर से पुलिस ने 145 कार्टन विदेशी शराब जब्त किया है. वहीं, इस कारोबार से जुड़ पिकअप चालक सहित दो लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. इनमें से एक के पास से तीन लाख नौ हजार रुपये नगद बरामद किया है. पुलिस गिरोह के सरगना की तलाश के िलए छापेमारी कर रही है.
जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि लहेरियागंज में भारी मात्रा में शराब लायी
इधर, मधुबनी में
गयी है. इसे पिकअप में लाद कर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में खपाये जाने की तैयारी की जा रही है. सूचना के आधार पर पुलिस ने लहेरियागंज में छापेमारी की. लेकिन, तब तक पिकअप को लेकर चालक भाग गया. पुलिस ने पिकअप का पीछा कर उसे पकड़ लिया. पिकअप पर 15 कार्टून शराब लदे थे. बाद में चालक से पूछताछ के बाद चालक की निशानदेही पर लहेरियागंज स्थित जयहिंद साव के घर में पुलिस ने छापेमारी की. वहां से 145 कार्टून हरियाणा निर्मित विदेशी शराब बरामद किया गया.
पुलिस ने कारोबार में संलिप्त जयहिंद साव को हिरासत में ले लिया है. तलाशी के दौरान जयहिंद साव के पास से तीन लाख नौ हजार रुपये भी बरामद हुए. हालांकि, कारोबार का सरगना अभी पुलिस की पकड़ से दूर है. बताया जाता है कि इसका सरगना पंडौल थाना क्षेत्र के मेधौल निवासी कमलेश यादव है. एसपी दीपक बरनवाल ने बताया कि पुलिस कमलेश यादव की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement