28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

22 स्थानों पर जवानों की हुई प्रतिनियुक्त

दुर्गापूजा. नियंत्रण कक्ष से रखी जा रही नजर मधुबनी : दुर्गापूजा को लेकर शहर में सुरक्षा की व्यवस्था काफी चाक चौबंद की गई है. जिला मुख्यालय में छह स्थानों पर हो रही पूजा को देखते हुए भारी पुलिस की बंदोबस्ती की गई है. पूजा में महिलाओं व श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पूजा स्थलों एवं […]

दुर्गापूजा. नियंत्रण कक्ष से रखी जा रही नजर

मधुबनी : दुर्गापूजा को लेकर शहर में सुरक्षा की व्यवस्था काफी चाक चौबंद की गई है. जिला मुख्यालय में छह स्थानों पर हो रही पूजा को देखते हुए भारी पुलिस की बंदोबस्ती की गई है. पूजा में महिलाओं व श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पूजा स्थलों एवं मुख्य चौराहों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बलों की प्रतिनियुक्त कर दी गयी है. एसपी दीपक बरनबाल ने इस दिशा में आदेश जारी कर दिया है.
असामाजिक तत्वों पर रखें नजर
नगर थाना पर पूजा के दौरान प्रतिनियुक्त किए गए पीटीसी के जवान एवं होमगार्ड के जवानों को थानाध्यक्ष अरुण कुमार राय ने कहा कि पूजा में असामाजिक तत्व अगर दिखे या किसी श्रद्धालु का पर्स या चेन छीनते पकड़े गए तो उन्हें पकड़ कर हिरासत में लें. व्हीसील का व्यवहार कर भीड़ को नियंत्रित करें.
16 अतिरिक्त होमगार्ड. यातायात निर्बाध जारी रहे इसके लिए 16 अतिरिक्त होमगार्ड के जवान लगाये गये हैं. बाटा चौक, कोतवाली चौक, भौआड़ा, गंगासागर चौक, शंकर चौक, आरके कॉलेज रोड, थाना चौक पर तैनाती की गयी है.
25 महिला जवान सुरक्षा में
नगर थानाध्यक्ष सह निरीक्षक अरुण कुमार राय ने बताया कि महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए 25 महिला जवानों को पूजा पंडालों में प्रतिनियुक्त किया गया है. इसके अतिरिक्त 16 पुलिस जवान व नौ दंडाधिकारी के साथ नगर थाना के 12 अवर निरीक्षक एवं आठ सहायक अवर निरीक्षक की प्रतिनियुक्त की गयी.
कंट्रोल रूम से हो रही पूजा की निगरानी
दुर्गापूजा में विधि व्यवस्था पर सुक्ष्म नजर रखने के लिए एवं किसी प्रकार की अप्रीय घटना होने पर तत्काल कार्रवाई के लिए जिला मुख्यालय के समाहरणालय में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है.
नौ से 11 तक काम करेगा नियंत्रण कक्ष
नियंत्रण कक्ष का फोन नंबर 06276.224425 है. नियंत्रण कक्ष के वरीय पदाधिकारी के रूप में डीडीसी हाकीम प्रसाद व अपर समाहर्ता एएसपी अजय कुमार पांडेय बनाये गये हैं. इसके अतिरिक्त जिले के पूजा पंडालों से सूचना के आदान प्रदान के लिए अन्य पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. नियंत्रण कक्ष 9 से 11 अक्तूबर तक अनवरत 24 घंटे कार्यरत रहेगा. 4 शिफ्टों में वरीय उपसमाहर्ता पुलिस निरीक्षक सहित अन्य पदाधिकारी की उपस्थिति रहेगी.
इसके अतिरिक्त चिकित्सक एंबुलेंस व फायर बिग्रेड की गाड़ी की भी तैनाती की गयी है.
शनिवार को वरीय उपसमाहर्ता मो. अतिकुद्दीन, बाल संरक्षण पदाधिकारी संगीत कुमार ठाकुर, पुलिस निरीक्षक शिव कुमार एवं अवर निरीक्षक चंद्रकांत झा, नियंत्रण कक्ष में तैनात थे. वरीय उपसमाहर्ता मो. अतिबुद्दीन ने बताया कि जिले में शांति व्यवस्था बनी हुई हैं कहीं से भी किसी प्रकार की सूचना नियंत्रण कक्ष में अभी तक नहीं प्राप्त हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें