21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाइकार्ट के फैसले का शिक्षकों ने किया स्वागत

मधुबनी : बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक बुधवार को जिला अध्यक्ष संजीव कुमार कामत की अध्यक्षता में वाट्सन मध्य विद्यालय के परिसर में हुई है. बैठक में मौजूद शिक्षकों द्वारा डीपीई संबंधित मामले में हाई कोर्ट के फैसले का स्वागत किया गया. जिसमें सुनवाई करते हुए कोर्ट ने डीपीई प्रशिक्षित शिक्षकों के प्रशिक्षण […]

मधुबनी : बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक बुधवार को जिला अध्यक्ष संजीव कुमार कामत की अध्यक्षता में वाट्सन मध्य विद्यालय के परिसर में हुई है. बैठक में मौजूद शिक्षकों द्वारा डीपीई संबंधित मामले में हाई कोर्ट के फैसले का स्वागत किया गया. जिसमें सुनवाई करते हुए कोर्ट ने

डीपीई प्रशिक्षित शिक्षकों के प्रशिक्षण को वैध माना है. इस फैसले के डीपीई प्रशिक्षित शिक्षकों में खुशी की लहर फैल गई है.
बैठक के दौरान वक्ताओं ने हम अपने अधिकार और सम्मान के लिए एकजूट हो जिससे हर प्रकार की समस्याओं का समाधान संभरव होगा. इस दौरान प्रस्ताव पारित किया गया कि 27 अक्टूबर को शिक्षक महासम्मेलन सह बिहार शैक्षणिक उत्थान में शिक्षकों की भूमिका विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया जायेगा.
इस परिचर्चा में भाग लेने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री को भी आमंत्रित किया गया है. बैठक को सुरेंद्र प्रसाद यादव, रंजन चौधरी, लीलाधर पासवान, डा. सीमा कुमारी यादव, राकेश चौधरी, मो. मुर्तजा, सुरेश यादव, रजनीश गांधी, ललन ठाकुर, अमरेश यादव, देव कुमार पासवान, सुनील पासवान सहित दर्जनों शिक्षकों ने संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें