मधुबनी : उड़ी में आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के सम्मान में रविवार को मधुबनी जिला रेडिमेड एसोसिएशन के सदस्यों ने कैंडील मार्च निकाल कर शहीदों को श्रद्धांजलि दिया. यह कैंडिल मार्च एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रवीण राउत, सचिव मनमीत सिंह व मीडिया प्रभारी दीपक कुमार झा के नेतृत्व में शहर के शंकर चौक से निकाला गया.
जो बाटा चौक, गंगासागर चौक होते हुए अंबेदकर स्थल पर जाकर सभा में तब्दील हो गया. सभा को संबोधित करते हुए शैलेंद्र मोहन झा ने कहा कि बिहार रेजिमेंट के 18 जवानों ने अपनी शहादत दी. वीर सपूतों का यह शहादत बेकार नहीं जायेगा. सभा को पीके झा, शशिनाथ झा ने भी संबोधित किया. मौके पर त्रिलोक नाथ झा, संजय कुमार, मंजीत सिंह, मो. आलम, मो. नदीम रब्बानी, मो. रियाज, सुरेश कुमार, प्रमोद कुमार, श्रवण साह, प्रीत रंजन, अखिलेश मिश्र
, संजय कुमार राय, मो. शमसाद, मो. गुलाब, मो. गुफरान सहित रेडिमेड एसोसिएशन के सभी सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की.