सतर्कता. जिले में मरीजों के लिए जांच कीट उपलब्ध नहीं
Advertisement
चिकनगुनिया व डेंगू के मरीज मिलने से हड़कंप
सतर्कता. जिले में मरीजों के लिए जांच कीट उपलब्ध नहीं दो मरीजों के गांव में की गई फॉगिंग मधुबनी : जिले के सागरपुर व एकहत्था में चिकनगुनिया व डेंगू के दो मरीजों की पहचान के बाद स्वास्थ्य विभाग परेशान हो गया है. इसके चपेट में और लोग नहीं आयें इसको लेकर पहल की जा रही […]
दो मरीजों के गांव में की गई फॉगिंग
मधुबनी : जिले के सागरपुर व एकहत्था में चिकनगुनिया व डेंगू के दो मरीजों की पहचान के बाद स्वास्थ्य विभाग परेशान हो गया है. इसके चपेट में और लोग नहीं आयें इसको लेकर पहल की जा रही है. सबसे पहले चिह्नित मरीजों के गांव में जाकर इसके रोकथाम के लिए कवायद शुरू की गयी है. इसमें सागरपुर व एकहत्था गांव में स्वास्थ्य महकमा के द्वारा फॉगिंग का कार्य किया गया.
क्या है मामला जिले के पंडौल प्रखंड के सागरपुर निवासी सरोज कुमार मुंबई से डेंगू रोग से ग्रसित होकर घर आया था. जिसका उपचार दरभंगा में हुआ. वहीं खुटौना प्रखंड के एकहत्था गांव निवासी हाकिम रजा दिल्ली से चिकुन गुनिया से पीड़ित होकर अपने घर आया था. जिसका उपचार भी दरभंगा में जारी है. इसके अलावा जिले के पांच मरीज डेंगू व चिकनगुनिया से पीड़ित है.
जिसका इलाज दरभंगा में चल रहा है. स्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी निदेशक ने निर्देश जारी किया है कि किसी भी निजी व सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में यदि चिकन गुनिया व डेंगू के मरीज पाये जाते है, तो इसकी सूचना सिविल सर्जन को अवश्य दें. ताकि पीड़ित व्यक्तियों के निवास क्षेत्रों में उपचारात्मक व निरोधात्मक कार्य किया जा सके.
रोकथाम के लिए विभाग ने की पहल जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डाॅ सीके सिंह बताते है, कि चिकन गुनिया व डेंगू के दो मरीज के चिह्नित होने के बाद स्वास्थ्य महकमा सतर्क है. अन्य मरीजों में यह बीमारी नहीं फैले इसके लिए विभाग ने पहल शुरू कर दी है. जांच के बेस कीट के लिए अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी को पत्र दिया गया है. ताकि बेस कीट की उपलब्धता जल्द से जल्द किया जा सकें.
जांच की नहीं है व्यवस्था
सदर अस्पताल समेत जिले के किसी भी स्वास्थ्य संस्थानों में चिकन गुनिया व डेंगू की जांच कीट उपलब्ध नहीं है. जिसके कारण मरीजों को उपचार के लिए दरभंगा व पटना जाना पड़ता है. जिला सर्वेक्षण पदाधिकारी डाॅ निशांत ने बताया कि चिकनगुनिया व डेंगू मरीजों का निश्चित जांच इलाज के द्वारा किया जाता है. वैसे बेस कीट से भी बीमारी की जांच की जाती है. पर उसे सौ फीसदी सही नहीं माना जा सकता है. जांच मेडिकल कॉलेज में उपलब्ध है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement