24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

4000 व्यवसायी कर रहे टैक्स का भुगतान

मधुबनी : सालाना लाखों के वाणिज्य कर का चोरी कई व्यापारियों द्वारा किया जा रहा है. अब भी कई ऐसे व्यापारी हैं जिनका कारोबार तो बड़ा है पर वे टैक्स के भुगतान करने में पीछे है. सालाना विभाग भले ही करोड़ों रुपये का वसूली करता हो पर शहर मुख्यालय के ही कई व्यापारी विभाग के […]

मधुबनी : सालाना लाखों के वाणिज्य कर का चोरी कई व्यापारियों द्वारा किया जा रहा है. अब भी कई ऐसे व्यापारी हैं जिनका कारोबार तो बड़ा है पर वे टैक्स के भुगतान करने में पीछे है. सालाना विभाग भले ही करोड़ों रुपये का वसूली करता हो पर शहर मुख्यालय के ही कई व्यापारी विभाग के आखो में धूल झोंक कर अपना कारोबार शान से कर रहे हैं. हालांकि विभाग अब ऐसे कारोबारियों को टैक्स के दायरे में बांधने की दिशा में पहल शुरू कर दी है. यदि विभाग अपने पहल पर सही से काम कर लिया तो आने वाले सितंबर माह में वाणिज्य कर भुगतान करने वालों की संख्या और राजस्व वसूली में भी बढ़ोतरी होने की संभावना है.
480 बड़े व्यापारी नहीं कर रहे टैक्स का भुगतान : जिले के करीब चार हजार व्यापारी वाणिज्य कर का भुगतान कर रहे हैं. जबकि सैकड़ों की संख्या में बिना वाणिज्य कर का भुगतान किये ही लोग व्यापार कर रहे हैं. विभाग इन बचे हुए व्यापारियों को भी टैक्स का भुगतान करने के लिए शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. जून माह से जुलाई माह तक विभाग के द्वारा सर्वे किया गया . जिसमें करीब 480 वैसे व्यापारी सामने आये जो बाहर से सामान मंगा कर व्यापक तौर पर कारोबार करते हैं. सालाना लाखों का कारोबार है, पर वे वाणिज्य कर का भुगतान नहीं कर रहे.
अगस्त तक कराना होगा निबंधन
वाणिज्य कर विभाग ने 28 जुलाई तक सर्वे के बाद 480 व्यापारियों को चिह्नित किया है जिनको हर हाल में वाणिज्य कर का भुगतान करना है. इन्हें विभाग से निबंधन कराने का अंतिम समय सीमा भी निर्धारित कर दी गयी है.
अगस्त माह तक ही इन 480 बचे हुए व्यापारियों को निबंधन कराना होगा. इसके बाद भी जो व्यापारी निबंधन नहीं कराते हैं उनके उपर विभाग विधि सम्मत कार्रवाई करने के साथ ही अतिरिक्त कर भी वसूल करेगी. हालांकि सर्वे और विभाग द्वारा निर्देश के बाद करीब 230 व्यापारियों ने निबंधन कराया है. पर अभी भी करीब 250 ने निबंधन नहीं कराया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें