24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1100 नये मरीजों की पहचान

एचआइवी. तीन साल में तीन हजार बढ़ी मरीजों की संख्या मधुबनी : मधुबनी में एचआइवी पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. चौंकाने वाला तथ्य यह है कि चालू वित्तीय वर्ष के मात्र दो माह में ही 1100 से अधिक नये मरीज की पहचान हुई है. इन मरीजों में बाहर से कमाकर […]

एचआइवी. तीन साल में तीन हजार बढ़ी मरीजों की संख्या

मधुबनी : मधुबनी में एचआइवी पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. चौंकाने वाला तथ्य यह है कि चालू वित्तीय वर्ष के मात्र दो माह में ही 1100 से अधिक नये मरीज की पहचान हुई है. इन मरीजों में बाहर से कमाकर लौटने वालों की संख्या अधिक है. सू्त्रों का कहना है कि दिल्ली, कोलकाता, पंजाब से आने वाले मजदूर अपने साथ सौगात में एचआइवी भी ला रहे हैं. वर्तमान में जिले भर में चार हजार से अधिक एचआइवी पॉजिटिव मरीजों की संख्या है.
योजना पर भी लगा ग्रहण
सरकार द्वारा एचआइवी पॉजिटिव मरीजों के लिए चलाये जा रहे योजना पर भी ग्रहण लगा हुआ है. सरकार ने इन मरीजों के लिए शताब्दी एड‍्स पीड़ित कल्याण योजना के तहत बिहार राज्य एड‍्स नियंत्रण समिति की ओर से 1500 रुपये प्रति माह दिया जाना था. इस योजना के तहत साल 2015 में मात्र 300 मरीजों को आर्थिक लाभ दिया गया. पर इसके बाद इस मद में राशि आवंटित नहीं होने के कारण मरीजों को लाभ नहीं मिल पा रहा है. वहीं एड‍्स मरीजों के बच्चों के परवरिश के लिये सरकार ने परवरिश योजना के तहत 1000 रुपये प्रतिमाह देना था. इस योजना के तहत 200 बच्चों को लाभ दिया गया.
जिलेभर में है करीब 4501 रोगी
नहीं है स्टे होम की सुविधा
मधुबनी सदर अस्पताल स्थित एआरटी सेंटर से मधेपुरा एवं सुपौल जिला भी संबद्ध है. पर इस सेंटर में इन दोनों जिलों से जांच को आने वाले मरीजों को भारी परेशानी होती है. यहां मरीजों के स्टे होम की सुविधा नहीं रहने से इन लोगों के आने जाने में परेशानी होती है. हालांकि एचआइवी मरीजों की जांच के लिये हर पीएचसी में आइसीटीसी जांच केंद्र है. इस बाबत जिला एचआइवी जिला समन्वयक अभिषेक त्रिवेदी ने कहा कि प्रखंड से जांच के बाद जिला में जांच होता है.
कब, िकतने हुए एचआइवी संक्रमित
साल पुरुष महिला अवयस्क पुरुष अवयस्क महिला कुल
2013 960 861 109 54 1984
2014 1277 1129 145 69 2620
2015 1683 1457 183 87 3410
2016 2142 1819 230 109 4501
2013 में 1984 थे एचवाइवी पॉिजटिव
पिछले तीन साल में करीब तीन हजार एचआइवी पॉजिटिव मरीजों में बढ़ोतरी हुई है. हालांकि यह आंकड़ा अस्पताल प्रशासन का है. सूत्रों की मानें तो यह इससे कहीं अधिक है. अस्पताल प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान में एचआइवी पॉजिटिव मरीजों की संख्या 4501 है. जबकि यह तीन साल पहले 2013 में मात्र 1984 ही था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें