17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे फुट ओवरब्रिज पर मधुबनी पेंटिंग

पेंटिंग देखने आ रहे लोग मधुबनी : थिलांचल की धरोहर यहां का चित्रकला है. चित्रकला के दम पर मिथिलांचल की पहचान विश्व भर में हो चुकी है. मिथिला पेंटिंग, सिकी मौनी, गोबर पेंटिंग ऐसे कई चित्रकला है जिसके दम पर यहां के लोगों ने मान सम्मान बढाया है और उपलब्धि की एक लंबी फेहरिस्त बन […]

पेंटिंग देखने आ रहे लोग

मधुबनी : थिलांचल की धरोहर यहां का चित्रकला है. चित्रकला के दम पर मिथिलांचल की पहचान विश्व भर में हो चुकी है. मिथिला पेंटिंग, सिकी मौनी, गोबर पेंटिंग ऐसे कई चित्रकला है जिसके दम पर यहां के लोगों ने मान सम्मान बढाया है और उपलब्धि की एक लंबी फेहरिस्त बन गयी है. यहां के लोग चित्रकला के प्रेमी हैं इस बात को शायद रेलवे विभाग ने भी बखूबी समझ लिया है.
इसका उदाहरण है कि मधुबनी स्टेशन पर बनी फुट ओवर ब्रिज पर रेलवे विभाग ने आकर्षक पेंटिंग किया है जो लोगों को बखूबी ही अपनी ओर आकर्षित कर रही है.
रेलवे विभाग का कहना है कि यह बिहार का पहला ऐसा फुट ओवर ब्रिज है. जिस पर पेंटिंग किया गया है. यदि इसे सराहा जाता है तो फिर अन्य क्षेत्रों में भी बनने वाले फुट ओवर ब्रिज पर पेंटिंग किया जायेगा.
करीब 45 लाख रूपये की लागत से बने एक नंबर प्लेटफार्म की ओर से चढने वाले फुट ओवर ब्रिज पर मछली का पेंटिंग बनाया गया है. दूर से ही यह पेंटिंग यात्रियों को आकर्षित कर रही है. रेलवे अधिकारियों की मानें तो दूसरे प्लेटफार्म की ओर जंगल का तस्वीर बनाया जायेगा. जिस दिन पेंटिग का काम पूरा हो जायेगा उस दिन इसे रेलवे को हस्तगत करा दिया जायेगा.
बंगाल के कलाकार कर रहे पेंटिंग: फुट ओवर ब्रिज पर बंगाल के कलाकार पेंटिंग कर रहे हैं. रेलवे विभाग के कनीय अभियंता मनोज कुमार ने बताया है कि इसका उद्देश्य खूबसूरती के साथ साथ मिथिलांलच के लोगों के कला प्र्रेम को रेलवे के द्वारा भी महसूस करना है. कहा कि रेलवे विभाग यह बखूबी जानता है कि मिथिलांचल के लोग कला के प्रेमी हैं. ऐसे में उन्हें पेंटिग युक्त फुट ओवर ब्रिज एक नया तोहफा होगा. इस प्रकार का यह पूर्व मध्य रेल का पहला प्रयोग है. यदि यह सफल रहा और लोगों ने इसकी सराहना की तो अन्य स्टेशनों पर भी इस प्रकार का पेंटिग किया जायेगा.
डीआरएम ने भी सराहा: फुट ओवर ब्रिज पर बन रहे पेंटिंग को सोमवार को निरीक्षण को आये डीआरएम सुधांशु कुमार ने भी सराहना की. निरीक्षण के दौरान उन्होंने पेंटिग को देखा व इसकी तारीफ की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें