मधुबनी : डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान रामाश्रय प्रसाद ने डीइओ एवं डीएम को पत्र भेजकर असैनिक कार्य पूर्ण नहीं करने वाले विद्यालय शिक्षा समिति के एचएम और सचिव पर प्राथमिकी दर्ज करने में आनाकानी करने का आरोप जयनगर थानाध्यक्ष पर लगाया है. बताते चले कि डीपीओ ने वर्षों से भवन, बाउंड्रीवाल निर्माण सहित अन्य असैनिक कार्य पूर्ण नहीं करने वाले वीएसस के एचएम और सचिव के विरुद्ध बीइओ जयनगर को प्राथमिकी की कार्रवाई से अवगत कराने का निर्देश दिया था. डीपीओ के आदेश के आलोक में बीइओ ने जयनगर थानाध्यक्ष को कर्तव्य में लापरवाही बरतने वाले विद्यालय के एचएम और सचिव पर प्राथमिकी दर्ज करने हेतु पत्र उपस्थापित किया गया. लेकिन पंचायत चुनाव में व्यस्तता के कारण थानाध्यक्ष द्वारा इसे बाद में देने को कहा गया.
पंचायत चुनाव की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद जब 16 जून 16 को पुन: बीइओ द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने का पत्र थानाध्यक्ष को दिया गया तो उनके द्वारा अब तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. इसकी शिकायत बीइओ ने डीपीओ एवं डीईओ से की जिसपर डीपीओ एसएसए ने अग्रेतर कार्रवाई हेतु डीईओ और डीएम को लिखने की बात कही है.