पंडौल : स्थानीय कन्या मध्य विद्यालय स्थित बीआरसी भवन के सभागार में मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा योजना के तहत जिला स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन सर्वशिक्षा अभियान कार्यक्रम पदाधिकारी रामाश्रय प्रसाद व जिला स्थापना कार्यक्रम पदाधिकारी ए. अहसन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सर्वशिक्षा अभियान कार्यक्रम पदाधिकारी ने भूकंप व आगलगी जैसे प्राकृतिक आपदाओं से संबंधित जानकारी का विस्तृत रूप से वर्णन किया.
कार्यक्रम में भूकंप आने के बाद व भूकंप के झटके रूक जाने के बाद क्या करें, क्या न करें सहित आगलगी की घटना के उपरांत सुरक्षा के उपायों के विषय में भी जानकारी दी गई. कार्यक्रम में राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के निरिक्षक अजय कुमार सिंह, व शिव कुमार सहित समस्त जिले के सभी प्रखंडों के शिक्षा पदाधिकारी एवं दो-दो बीआरपी उपस्थित थे.