बेनीपट्टी : बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के चानपुरपट्टी गांव में एक विवाहित महिला रीतो देवी (22) की मौत संदेहास्पद अवस्था में हो गयी है. महिला के गले में फंसरी लगने के बाद आने वाली चिह्न पायी गयी है. जिससे प्रतीत हो रहा है कि महिला या तो आत्महत्या की है अथवा उसकी हत्या की गयी है. उधर ग्रामीणों की सूचना पर जाले थाना के जोगियारा गांव के मृतका के पिता व भाई पहुंचे एवं घटना की सूचना थाना को दी.
थाना के अनि रंजीत कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंच कर षव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया है. मिली जानकारी के अनुसार मृतका रीतो देवी की शादी करीब एक वर्ष पूर्व ही चानपुरपट्टी के किशोरी दास के पुत्र सोनफी दास से हुई थी. मृतका परसों ही अपने मायके से वापस लौटी थी. मृतका के भाई दिनेश दास ने बताया कि वे लोग जब यहां घटना की सूचना पर पहुंचे तो घर के सारे लोग फरार हो चुके थे.
इधर घटना की जानकारी पर एसडीपीओ निर्मला कुमारी मौके पर पहुंच कर मामले की प्रारंभिक जांच कर आगे की कार्रवाई का निर्देश पुलिस अधिकारियों को दी. एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक मदन प्रसाद ने बताया कि मृतका के परिजनों की ओर से अभी तक कोई लिखित अथवा फर्द बयान नहीं दिया गया है. पुलिस शब को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है कि मामला हत्या का है अथवा आत्महत्या का. समाचार प्रेषण तक मृतका के परिजनों के द्वारा थाना को आवेदन नहीं दिये जाने के कारण प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा सकी थी.