24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्घटना की बनी रहती आशंका वाहनों का चलना बंद

शहर में गंगासागर चौक से मालगोदाम जाने वाली सड़क जर्जर है. करीब 20 फीट चौड़ी व 200 फीट इस सड़क का अब तक सिर्फ खरंजाकरण हुआ है. इन सड़क पर दवें तीन चार इतने बड़े गड्ढ़ें बने है कि बड़े वाहन इस होकर नहीं गुजर सकती. आलम यह है कि यहां सालों भर जलजमाव रहता […]

शहर में गंगासागर चौक से मालगोदाम जाने वाली सड़क जर्जर है. करीब 20 फीट चौड़ी व 200 फीट इस सड़क का अब तक सिर्फ खरंजाकरण हुआ है. इन सड़क पर दवें तीन चार इतने बड़े गड्ढ़ें बने है कि बड़े वाहन इस होकर नहीं गुजर सकती. आलम यह है कि यहां सालों भर जलजमाव रहता है. शहर से बाहर जाने के लिए लोग इन सड़कों को छोड़ स्टेशन के समीप से मालगोदाम रोड होते हुए निकलते है. इन सड़कों से लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल रहता है.

सड़क पर है मिट्टी का ढेर
शहर को गोशाला चौक से मंगरौनी जाने वाली सड़क की आदर्श नगर कॉलोनी में अब सड़क का निशान तक नहीं है. कभी इन सड़कों पर पीसीसी किया गया था. पर जलजमाव के कारण सड़क पुरी तरह टूट चुकी है. करीब पांच सौ फीट की दूरी में सड़क पर मिट्टी के ढेर है. बड़े व छोटे वाहन का आना जाना बंद हो गया है. यदि बरसात पूर्व इसे मोटरेबुल नहीं बनाया गया तो लोगों को पैदल चलना भी बंद हो जायेगा.
सड़क पर बहता पानी
शहर में गांधी चौक से सप्ता जाने वाली सड़क पर एक स्कूल के समीप सड़क पर जलजमाव से सड़क की हालत जर्जर बनी हुई है. सड़क पर जलजमाव के कारण सड़क पर कई गड्ढ़ें बन गये है. यह सड़क जहां मधुबनी रहिका मुख्य सड़क को जोड़ती है. जहां कॉलेज व स्कूल अवस्थित है. जर्जर सड़क के कारण वाहन का चलना बंद हो गया है. मुख्य सड़क पर अधिक वाहन चलने तथा बच्चों के कॉलेज व स्कूल जाने के क्रम में जाम की समस्या हो जाती है.
इससे हजारों लोग प्रभावित हो रहे है.
क्या कहते हैं अधिकारी
नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी जटाशंकर झा ने बताया कि शहर में अधिकांश सड़कों का पक्कीकरण किया गया है. बांकी बचे सड़कों का भी पक्कीकरण किया जायेगा. तत्काल इन सड़कों को मोटरेबल बनाया जायेगा.
मधुबनी : शहर में जर्जर सड़कें लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई है. सड़क की जर्जर हालत से जहां पैदल चलना मुश्किल है. यातायात भी प्रभावित रहता है. आलम यह रहता है कि यातायात व्यवस्था पुरी तरह से चरमरा जाती है. लोगों को घंटो जाम से जूझना पड़ता है. दरअसल, शहर में गंगासागर चौक से मालगोदाम जाने वाली सड़क, गोशाला चौक से मंगरौनी गांव जाने वाली सड़क तथा गांधी चौक से सप्ता जाने वाली सड़क पुरी तरह गड्ढ़ें में तब्दील हो चुकी है. हल्की बारिश के बाद लोगों को गड्ढ़ें का पता ही नहीं चलता है. जिससे आये दिन दुर्घटना होती रहती. अब तो इन सड़कों से पुरी तरह ईंट भी निकल चुके है.
जिसके कारण मिट्टी उपर आ चुकी है.मिट्टी पर फिसलन दुर्घटना होने का कारण बना हुआ है. ऐसे में बरसात पूर्व इन सड़कों को मोटरेबल बनाना जरूरी है.
जान लेवा बनी सड़कें: शहर की कई सड़के गड्ढ़ें में तब्दील हो चुकी है. जिसके कारण पैदल चलना भी मुश्किल है. गड्ढ़ें व फिसलन के कारण सड़के जानलेवा बन गयी है. आये दिन लोग इन सड़कों से गुजरना छोड़ दिये हैं.
यातायात हो रहा प्रभावित : शहर की ये सड़कें कई मुख्य सड़कों को जोड़ती है. छोटे-बड़े वाहन इससे गुजरते है. सड़क की जर्जर हालत से लोग सिर्फ मुख्य सड़कों से ही गुजरते है. जिससे जाम की समस्या रहती है. शहर की यातायात व्यवस्था चरमरा जाती है. सड़कों पर घंटों गाड़ी की लंबी कतारे लगी रहती है. इन कारणों से एक ओर जहां लोगों को अपने काम पर जाने में परेशानी होती है. वहीं स्कूली बच्चे घंटों जाम में फंसे रहते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें