सख्ती . मतगणना केंद्रों पर रहेगी चाक चौबंद व्यवस्था
Advertisement
मतगणना की होगी वीडियोग्राफी
सख्ती . मतगणना केंद्रों पर रहेगी चाक चौबंद व्यवस्था अब सिर्फ दो चरण का होना है चुनाव मधुबनी : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के आठवें चरण के समाप्ति बाद अब सिर्फ दो चरण का चुनाव होना है. आगामी 2 जून को होने वाले मतगणना को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव ने मतगणना कार्य की शुद्धता […]
अब सिर्फ दो चरण का होना है चुनाव
मधुबनी : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के आठवें चरण के समाप्ति बाद अब सिर्फ दो चरण का चुनाव होना है. आगामी 2 जून को होने वाले मतगणना को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव ने मतगणना कार्य की शुद्धता एवं निस्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए कई दिशा निर्देश जारी किए है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी को दिए पत्र में कहा गया है कि संपूर्ण मतगणना स्थल की विडियों रिकार्डिंग कराई जाए. मतगणना केंद्र पर आने जाने वाले पर कड़ी नजर रखी जाएगी. एवं कोई भी व्यक्ति बिना समुचित प्रवेश पत्र के मतगणना स्थल पर प्रवेश नहीं करें यह सुनिश्चित किया जाएगा.
मतगणना स्थल पर प्रतिनियुक्त कर्मियों पर भी कड़ी नजर रखी जाएगी. उनकी गतिविधियां संदिग्ध पाए जाने पर संबंधित निर्वाचित पदाधिकारी उन्हें तत्काल कर्तव्य से मुक्त करते हुए मतगणना केंद्र से बाहर निकाल देगें. साथ ही उन पर प्राथमिकी दर्ज करने के साथ विभागीय कार्रवाई के लिए भी अनुशंसा कि जाएगी.
धांधली की संपुष्टी पर नपेगें आरओ:
मतगणना कार्य में मतगणना स्थल पर धांधली अथवा अनियमितता की शिकायत की संपुष्टी होने पर निर्वाची पदाधिकारी को पूर्णरूपेण उत्तरदायी माना जाएगा. तथा जिला निर्वाची पदाधिकारी उनके विरूद्ध अनुशासनिक कार्रवाई के साथ साथ प्राथमिकी भी दर्ज करा सकते है.
शाम 6 बजे के बाद नहीं होगी मतगणना: 2 जून को होने वाले मतगणना की शुरूआत सुबह 8 बजे मतगणना स्थलों पर प्रारंभ होगी. यह मतगणना संध्या 6 बजे तक ही होगी. अगर किसी मतदान केंद्र पर कोई मतपेटी 6 बजे के बाद भी खुली हुई है.
तो उस मतदान केंद्र पर उस मतपेटी समाप्ति के पश्चात ही मतगणना कार्य बंद किया जाएगा.
यह निर्वाची पदाधिकारी का दायित्व होगा कि किसी मतदान केंद्र की मतपेटिकाओं को गणना हेतु ऐसे समय में खोलें कि मतगणना कार्य यथा संभव संध्या 6 बजे तक समाप्त हो जाए. किसी भी परिस्थिति में रात्रि में मतगणना कार्य नहीं होगा.
प्रेक्षक की निगरानी में होगी मतगणना
राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में मतगणना पर गहरी नजर रखने के उद्देश्य से मतगणना केंद्र पर प्रेक्षकों की निगरानी में मतगणना कार्य संपन्न होगाप्रेक्षक को मतगणना परिणाम की घोषणा के पूर्व किसी भी समय मतों की गणना को स्थगित करने अथवा परिणाम घोषित नहीं करने के लिए निर्वाची पदाधिकारी को निर्देश देने की शक्ति प्रदान की गई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement