मधुबनी : स्वच्छ भारत मिशन में कथित तौर पर 88 लाख रुपये का गबन के आरोप में सासाराम से गिरफ्तार मधुबनी के पीएचइडी के पूर्व कार्यपालक अभियंता राम अयोध्या ठाकुर को बुधवार को न्यायिक हिरासत में रामपट्टी कारा भेज दिया गया. उक्त जानकारी नगर थानाध्यक्ष सह निरीक्षक युगेश चंद्रा ने दी .गौरतलब है कि कार्यपालक अभियंता राम अयोध्या ठाकुर पर 88 लाख से अधिक राशि के गबन के मामले में दो प्राथमिकी नगर थाना में दर्ज है.
पीएचइडी के पूर्व कार्यपालक अभियंता पर वर्तमान कार्यपालक अभियंता पीएचइडी नित्यानंद प्रसाद ने 12 मार्च को प्राथमिकी दर्ज करायी थी. गिरफ्तार कार्यपालक अभियंता का कहना था कि पीएचइडी के तत्कालीन समन्वयक मनीष कुमार एवं रोकड़पाल शशि भूषण द्वारा फर्जी दस्तखत कर रुपया की निकासी कर लिया गया है. राम अयोध्या ठाकुर को नगर थाना पुलिस की टीम ने मंगलवार को सासाराम से गिरफ्तार की थी. बुधवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के सामने प्रस्तुत किया गया. जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.