राज्य सरकार नहीं कर रही विकास कार्य में सहयोग
Advertisement
स्मार्ट शहर के मापदंड पर नहीं आते बिहार के शहर
राज्य सरकार नहीं कर रही विकास कार्य में सहयोग हर नालों व सड़कों का कर लिया गया है अतिक्रमण मधुबनी : एक ओर जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर शहर को स्मार्ट शहर बनाने के दिशा में पहल कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर बिहार में ऐसी शहरों की संख्या ही कम है जिसे स्मार्ट शहर […]
हर नालों व सड़कों का कर लिया गया है अतिक्रमण
मधुबनी : एक ओर जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर शहर को स्मार्ट शहर बनाने के दिशा में पहल कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर बिहार में ऐसी शहरों की संख्या ही कम है जिसे स्मार्ट शहर बनाय जाय. केंद्र सरकार ने स्मार्ट शहर बनाये जाने का जो मापदंड तैयार किया है उस पर बिहार के एक दो शहरों को छोड़कर कोई भी शहर खड़ा नहीं उतर रहा है. यह राज्य सरकार की लापरवाही का एक नमूना है. राज्य सरकार को इस दिशा में गंभीरता से पहल करनी चाहिये .
उक्त बातें भाजपा सांसद हुक्मदेव नारायण यादव ने सोमवार को प्रेस वार्ता के दौरान कही. उन्होंने कहा कि लोग सड़क किनारे घर बना लेते हैं. शायद ही कोई एेसा शहर हो जहां पर सड़क किनारे अतिक्रमण नहीं किया गया है. लोगों ने नालों को भर दिया है. सड़कों का अतिक्रमण कर लिया गया है. इसके लिये राज्य सरकार के साथ साथ नागरिकों को भी सचेत होने की जरूरत है. जब तक नागरिकों की चेतना नहीं जागेगी तब तक इस समस्या का निदान नहीं हो सकता है. केद्र सरकार हर स्तर पर विकास करना चाहती है. पर राज्य सरकार इसमें सहयोग नहीं कर रही है.
सार्वजनिक स्थलों को क्षति पहुंचाने पर कानूनी कार्रवाई का प्रावधान है. कहा कि इस समस्या से यह शहर भी अछूता नहीं. बुद्ध नगर कॉलोनी में उन्होंने नाले का निर्माण कराया. पर आज वह नाला पूरी तरह भर दिया गया है. यह मानवीय चेतना का अभाव है. लोगों को इससे परहेज करना चाहिये. मौके पर विष्णु राउत, शंकर झा, देवेंद्र प्रसाद यादव, मनोज कुमार मुन्ना सहित कई लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement