मधुबनी : जब लोगों के जीवन में काम के बोझ से खुशियों का क्षण समाप्त हो रहा है. लोग तनाव से परेशान हो रहे हैं. ऐसे में प्रभात खबर ने लोगों के तनाव कम करने तथा जीवन में हंसी की मिसरी घोलने के लिए हास्य कवि सम्मेलन आयोजित की है. यह कार्यक्रम लोगों में आनंद […]
मधुबनी : जब लोगों के जीवन में काम के बोझ से खुशियों का क्षण समाप्त हो रहा है. लोग तनाव से परेशान हो रहे हैं. ऐसे में प्रभात खबर ने लोगों के तनाव कम करने तथा जीवन में हंसी की मिसरी घोलने के लिए हास्य कवि सम्मेलन आयोजित की है. यह कार्यक्रम लोगों में आनंद व उत्साह का संचार करेगा.
28 अप्रैल को शहर के टाउन क्लब मैदान में प्रभात खबर द्वारा हास्य कवि सम्मेलन आयोजित की जायेगी. देश के जाने माने हास्य कवि अपने कविता से लोगों को लोट-पोट कर देगें. राजनीतिज्ञों पर तीखे बाण या प्रेमी-प्रेमिका के बीच नोंक-झोंक या फिर आम लोगों की जिदंगी से जुड़े लम्हों पर कटाक्ष हर कविता आपको ठहाका लगाने पर मजबूर कर देगी.
ये हैं हमारे प्रायोजक
28 अप्रैल गुरुवार को प्रभात खबर द्वारा आयोजित हास्य कवि सम्मेलन के आयोजन में जिले के व्यवसायियों व शिक्षण संस्थान ने सहयोग किया है. जिनके सहयोग से इस कारण का सफल संचालन हो पाता है. हमारे आउटलेट पार्टनर हैं. महादेव साह अमरनाथ प्रसाद ज्वेलर्स, राजनगर, मयंक मैटरनिटी एवं चाइल्ड केयर हॉस्पिटल पंडौल, तिरूपति ट्रैक्टर्स, आरखव इंजिकोंस प्रा.लिमेटेड, बालाजी मिश्र व्यापार मंडल अध्यक्ष कलुआही सह किसान खेत मजदूर कांग्रेस उपाध्यक्ष मधुबनी,तिरूपति ऑटोमोबाईल्स, सरस्वती आर्ट एंड कल्चर सेंटर स्वयं सेवी संस्था,
किसान एग्रो हाऊस, जयनगर चैंबर ऑफ कॉमर्स, किरण टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज मधेपुरा पंडौल, हरित कॉमन सर्विस सेंटर, डॉन बास्को कावेंट स्कूल झंझारपुर व डीपीएस झंझारपुर, ऑइकॉन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन, ब्राइट विगनिंगस स्कूल, फास्ट टैक एंड परमानंद ग्रुप, होटल डीजी, पतंजली आयुर्वेद लि. एवं दिव्य फार्मेंसी , झड़ी लाल अनूठा लाल साड़ी शो रूम, नगर परिषद मधुबनी हिब्जा राइस मील, शंकर नेत्रालय मधुबनी ने अपना-अपना सहयोग दिया.