सुरक्षा. इजलास में जाने वाले की होगी जांच
Advertisement
कोर्ट परिसर की बढ़ाई गयी सुरक्षा
सुरक्षा. इजलास में जाने वाले की होगी जांच मधुबनी : पिछले दिनों छपरा सिविल कोर्ट में हुए बम विस्फोट की घटना को लेकर जिला स्तर पर कोर्ट की सुरक्षा को लेकर प्रशासन गंभीर हो गयी है. इसी आलोक में मधुबनी सिविल कोर्ट की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई. कोर्ट परिसर में सुरक्षा को लेकर आये […]
मधुबनी : पिछले दिनों छपरा सिविल कोर्ट में हुए बम विस्फोट की घटना को लेकर जिला स्तर पर कोर्ट की सुरक्षा को लेकर प्रशासन गंभीर हो गयी है. इसी आलोक में मधुबनी सिविल कोर्ट की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई. कोर्ट परिसर में सुरक्षा को लेकर आये दिन वकीलों द्वारा मांग उठाई जाती रही है.
बढ़ी सुरक्षा व्यवस्था
व्यवहार न्यायालय मधुबनी जिला एवं सत्र न्यायाधीश के परिसर की सुरक्षा चाक चौबंद कर दी गई है. साथ ही सीजेएम कोर्ट की सुरक्षा में भी पुलिस बलों की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है. जिला एवं सत्र न्यायाधीश के कोर्ट परिसर में प्रवेश के तीन रास्ते है. एक कोर्ट के मुख्य सड़क से, दूसरा वकालत खाना के सामने से व तीसरा बजरंग बली के मंदिर के पास से. तीनों गेट पर पुलिस की तैनाती की गई. वहीं सीजीएम के न्यायालय परिसर के मुख्य द्वार पर भी पुलिस बल की व्यवस्था कर तैनाती की गई है.
मेटल डिटेक्टर से हो रही जांच
न्यायालय परिसर में जाने वाले हर व्यक्ति की जांच स्कैनर व मेटल डिटेक्टर से पुलिस कर्मी कर रहे हैं. न्यायालय में जाने वाले अंजान लोगों से पूछताछ भी की जाती है एवं उनकी पहचान से संबंधित जानकारी ली जाती है.
एसपी ने लिया जायजा, मेटल िडटेक्टर से हो रही जांच
एसपी ने किया निरीक्षण, लिया सुरक्षा का जायजा
व्यवहार न्यायालय के सुरक्षा को लेकर मंगलवार को पुलिस अधीक्षक अख्तर हुसैन, सदर एसडीपीओ कुमार इंद्र प्रकाश व पुलिस निरीक्षक सह नगर थानाध्यक्ष युगेश चंद्रा ने सिविल कोर्ट का निरीक्षण कर सिविल कोर्ट की सुरक्षा का जायजा लिया. पुलिस अधीक्षक मो. हुसैन ने बताया कि सिविल कोर्ट के जिला न्यायाधीश एवं अधिवक्ताओं के साथ एक बैठक आयोजित की जाएगी एवं कोर्ट परिसर में प्रवेश के तीन द्वार पर चर्चा होगी.
एसपी ने बताया कि फिलहाल सिविल कोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया है. इसमें जो खामिया थी उसे दूर करनेे का प्रयास किया गया है. सुरक्षा के लिए पुलिस बलों की संख्या में बढ़ोतरी की गई है. आर्म्ड गार्ड लगाये गये हैं. साथ ही कोर्ट परिसर में आने वाले पक्षकार की भौतिक जांच के लिए मेटल डिटेक्टर की व्यवस्था की गई . साथ हर आने जाने वाले पक्षकारों की जांच स्कैनर से की जाती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement