24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डायरिया से बच्चे की मौत दर्जनभर से अधिक भरती

मधुबनी : डायरिया के प्रकोप से गुरुवार को एक दो वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी है. मृतक बच्चे की पहचान काको चोप्ता गांव निवासी श्रवण दास के पुत्र गणेश के रूप में की गयी है. गरमी का प्रकोप बढ़ते ही जिले में डायरिया ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. जिले के विभिन्न गांवों […]

मधुबनी : डायरिया के प्रकोप से गुरुवार को एक दो वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी है. मृतक बच्चे की पहचान काको चोप्ता गांव निवासी श्रवण दास के पुत्र गणेश के रूप में की गयी है. गरमी का प्रकोप बढ़ते ही जिले में डायरिया ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. जिले के विभिन्न गांवों से डायरिया पीडि़त मरीज को सदर अस्पताल आने का सिलसिला शुरू हो चुका है. उल्टी व दस्त से पीडि़त डायरिया के मरीज अस्पताल के वार्डों में भर्ती हो रहे हैं.
दो साल के बच्चे की मौत
गुरुवार को सुबह 11 बजे सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के बाहर बरामदे पर एक महिला चीत्कार कर रही थी. उसके करूण क्रंदन से इमरजेंसी वार्ड के के बाहर भीड़ जैसा नजारा उत्पन्न हो गया था. पता करने पर ज्ञात हुआ कि उस महिला के दो वर्षीय पुत्र गणेश का मौत डायरिया के कारण हो गया है. व दूसरा बेटा कार्तिक 13 वर्ष डायरिया से पीडि़त होकर सदर अस्पताल में ही इलाजरत हैं. अंधराठाढ़ी प्रखंड के काको चोप्ता गांव के श्रवण दास का पुत्र कार्तिक कुमार व गणेश कुमार गुरुवार अहले सुबह में सदर अस्पताल में भर्ती हुआ था. दोनों ही बच्चों को डायरिया था.इलाज के क्रम में दो वर्षीय गणेश की मौत हो गई.
क्या कहते हैं अधिकारी
सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. ए एन प्रसाद ने बताया कि सूई, डीएनएस व स्लाइन आदि तो है ओरल दवा की व्यवस्था भी कराई जा रही है, ताकि डायरिया से पीडि़त मरीज के इलाज में कोई कोताही ना हो. उन्होंने कहा कि अस्पताल आने वाले हर मरीज का उचित इलाज होता है. उन्होंने डायरिया से बचने की सलाह देते हुए कहा कि डायरिया से बचने के लिए कुछ सावधानी बरतनी आवश्यक है. साफ पानी पीये एवं पानी उबाल कर छान कर पियें . खाने में फास्ट फुड का व्यवहार न करें. अधिक से अधिक पानी पिये . ताजा व गरम खाना खायें. धूप में निकलने से पूर्व पानी जरूर पीयें व आने पर कुछ देर बाद नमक व चीनी का घोल बनाकर पीयें. ओआरएस का घोल साथ में रखें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें